मिज ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसॉड़ में डॉल्फ जिगलर को हराकर 6ठी बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीती, अब वो इस रविवार रॉ के सेमी जेन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। फैंस को जिगलर vs जेन के मैच की उम्मीद थी, लेकिन अब चीजें बदल गई है और जेन के जीतने के चांस भी कम हो गए है। सेमी जेन अगर मैच जीत जाते है, तो क्या वो ब्लू ब्रैंड में जाएंगे, क्योंकि आईसी चैंपियनशिप को रॉ में रखकर कोई फायदा नहीं है। क्रूजवेट डिवीजन अगर स्मैकडाउन में आ भी जाता है, तो भी ब्लू ब्रैंड में लड़ने के लिए क्या बचेगा। रॉ के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप भी है और वही स्मैकडाउन लाइव में वर्ल्ड चैंपियनशिप ही रह जाएगी। इसलिए आईसी चैंपियनशिप को ब्लू ब्रैंड में ही रहना चाहिए।