#4.एक जानवर
Ad
Ad
वर्तमान में किसी सैगमेंट के लिए किसी जानवर को स्क्रीन पर ला पाना काफी मुश्किल काम है। लेकिन हमलोग पहले देख चुके हैं कि विंस मैकमैहन जो चाहते हैं वह करके रहते हैं। भले ही यह काम काफी मुश्किल हो लेकिन यह नामुमकिन नहीं क्योंकि कोडी रोड्स भी अपने कुत्ते को AEW में लेकर आ चुके हैं।
WWE लैजेंड जेक रॉबर्ट्स जो कि अपने मैचों के दौरान रिंग में सांप लेकर आते थे और शायद WWE रोवन को नया 'जेक रॉबर्ट्स बनाना चाह रही हो। हालांकि, अभी देखा जाना बाकी है कि अगर सचमुच उस पिंजरे के अंदर कोई जीव है तो वो क्या है।
साथ ही यह बात भी गौर करने वाली है कि अगर उस पिंजरे के अंदर बंद उस जीव के साथ रोवन का क्या संबंध है और वह आगे आने वाले अपने मैचों के दौरान उस जीव का किस प्रकार इस्तेमाल करने वाले हैं।
Edited by Ankit