जॉन सीना को तोड़ना होगा रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड
WWE रिंग में जॉन सीना काफी लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं, चाहे अगर आप उन्हें अच्छा माने या गलत। WWE में उन्होंने अपनी छाप छोड़ रखी है, जोकि पिछले 15 साल से अपने प्रमोशन पर टिके हुए हैं। कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं जॉन। WWE में उनकी रोमन रेंस के साथ हुई लड़ाई ने साबित कर दिया कि उनका WWE करियर अब खत्म होने वाला है। दरअसल सीना WWE के काफी चहेते हैं और उन्हें 2 बार खासतौर पर वापस बुलाया गया था। फिलहाल उनके अंदर ऐसी काबिलियत है, जो उनके लिए कुछ अलग लेकर आएगी। सीना ने अगर रिक फ्लेयर का वर्ल्ड टाइटल रिकॉर्ड तोड़ा तो वो टॉप पर आ जाएंगे, जोकि वो इस साल ये साबित कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor