द शील्ड दोबारा टूट गया
द शील्ड में रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस इस साल एक साथ नजर आए थे। हालांकि इस मोमेंट को बिल्डअप करने के लिए काफी प्लॉनिंग की गई थी, जोकि निश्चित रूप से पूरी नहीं हो पाई। मेन रोस्टर में शामिल इस ग्रुप को बार-बार एक ही ग्रुप का सामना करना पड़ता था। मैच से पहले ही डीन और रेंस को इंजरी आ गई थी, जिसकी वजह से काफी दिक्कतें हुईं। कई लोगों को डीएक्स की 2006 में वापसी काफी बेहतरीन लगी। सैथ रॉलिंस ने इन दोनों से पहले ही वापसी कर ली है, क्या रेंस और एंब्रोज हील के रूप में अब वापसी लेंगे? दरअसल दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने करियर में कभी हील का रूप नहीं लिया। हालांकि अगर कोई चेंज देखने को मिला तो वाकई में वो काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor