ब्रॉन स्टोमैन को वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते हैं फैंस
दरअसल जो इंसान पिछले तीन साल से प्रोफेशनल रैसलर नहीं है, उन्होंने कंपनी में सबसे ज्यादा चैंपियनशिप हासिल की है। कंपनी के सबसे दिग्गज स्टार्स ब्रॉन स्टोमैन के लिए WWE में एक साल काफी बेकार रहा था। स्टोमैन ने WWE में अपनी शुरुआत हील के रूप में की थी और 2017 में अपनी एंडिंग बेबीफेस के रूप में की। उन्होंने अपने जबरदस्त लुक और बेहतरीन मैच के साथ काफी सफलता हासिल की है। ब्रॉन स्टोमैन को फिलहाल एक बड़ी जीत की जरूरत हैं वहीं 2018 उनके लिए एक अच्छा समय है WWE में अपनी छाप छोड़ने का। लेखक- आर्यन मेहता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor