5 चीज़ें जो ट्रिपल एच, विंस मैकमैन से ज्यादा अच्छे तरीके से करते हैं

हम सब जानते हैं कि विंस मैकमैन ही WWE के इंचार्ज रहेंगे जब तक वे शारीरिक रूप से इसके काबिल हैं। तब तक WWE के पावर कपल ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। NXT और CWC में अपनी काबिलियत दिखा कर ट्रिपल एच ने ये जाहिर कर दिया है कि फैंस को क्या क्या देखने को मिल सकता है जब वे पूरी कंपनी के इंचार्ज बन जाएंगे। NXT और CWC में ट्रिपल एच का अब तक का सफर बेहद लाजवाब है। उनके काम ने यह दर्शाया है कि उनको इस बात की ज्यादा समझ है कि आज प्रो-रैसलिंग फैंस को क्या चाहिए और क्या नहीं। उनका प्रदर्शन इतना ख़ास रहा है कि फैंस का सोचना है कि (अपनी इच्छा से जोड़ना चाहूंगा) काश WWE भी NXT जैसा हो पाता। वो भी एक अच्छे कारण के लिए। इसी बात पर हम आज वो पांच चीज़ों की जांच करेंगे जो ट्रिपल एच के परदे के पीछे के काम को विंस मैकमैन के काम से बेहतर साबित करती है। # 5 नए टैलेंट पर भरोसा करना th 1 ट्रिपल एच एक बहुत बड़ा कारण है कि आज मेन रोस्टर में नए टैलेंट देखे जा सकते हैं। रैसलमेनिया जैसे बड़े पे-पर-व्यू को कामयाब करने के लिए विंस मैकमैन इस्तमाल करते हैं फ्रैंचाइज़ी प्लेयर जॉन सीना का, या फिर उनके सबसे पुराने प्रतिनिधि अंडरटेकर का और इस्तमाल करते हैं प्रो-रैसलर टर्न्ड हॉलीवुड स्टार द रॉक का। हालांकि इस तरीके से वे अपने इवेंट को कामयाब बना लेते हैं, अपने प्रोडक्ट्स बिकवा लेते हैं और भारी मात्रा में उपस्तिथि भी फैंस की उन्हें मिल जाती है। मगर इस "एक कदम आगे फिर दो कदम पीछे" तरीके से भविष्य में इस कंपनी की ग्रोथ होना मुश्किल है। दूसरी तरफ ट्रिपल एच ने हर उस मौके का इस्तमाल किया है, जिससे वो नए टैलेंट को सबके सामने ला सके और उनको फैंस के सामने स्थापित कर सकें। "द शील्ड" से लेकर के "केविन ओवन्स" तक NXT से जितने भी सुपरस्टार आये हैं, वे सब आज WWE को "न्यू एरा" की ओर ले जा रहे हैं । इस बात का जिक्र करना भी जरुरी है कि विमेंस रेवोलुशन में भी NXT की महिला रैसलर्स का हाथ है। #4 व्यक्तिगत सम्बन्ध बना के रखना th 2 विंस मैकमैन के विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व और उनके महत्वपूर्ण योगदान की वजह से आज WWE एक बड़ी कंपनी है। काफी सारे WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन का सम्मान करते हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच सभी रैसलर्स के करीब रह कर उनके साथ काम करते हैं और उनको एक ऐसा रैसलर बना पाते हैं जो कि बाज़ार में बिक सके। यही व्यक्तिगत सम्बन्ध कि वजह से वे आज एक अंतर ला पा रहे हैं। सभी सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। यह सब फोटो से पता चलता है कि ट्रिपल एच इन सभी रैसलर्स के साथ उनके अच्छे और बुरे वक़्त में रहे हैं। #3 दर्शकों की मांग की सही समझ th 3 ट्रिपल एच बेशक़ यह समझते हैं कि नए पीढ़ी के दर्शकों को क्या चाहिए। NXT और हाल ही में हुए CWC में प्रोग्रामिंग का तरीका काफी संगठित और अच्छा रहा है। सुपरस्टार्स को अपने व्यक्तित्व को अपने तरीके से प्रदर्शित करने का मौका मिला है ना कि पुराने WWE वाले तरीके से जहा हर किसी पे बंधन हो। उनका अहम मकसद रहा है इन रिंग एक्शन ना कि दूसरे दर्जे के पहलू जिसमे मुख्य धारा है मनोरंजन। ऐसा करने के बावजूद भी जो कहानी इन रिंग में बनती है वो दर्शकों को काफी लुभाती है। लगता है ट्रिपल एच इस बात को समझ चुके हैं मगर दुःख की बात तो यह है कि विंस मैकमैन अभी भी इस बात को समझ नहीं पाए हैं। #2 शो में रियलिटी लाने की जरुरत की जानकारी th 4 केफेब प्रोफेशनल रैसलिंग को रियल दिखाने के लिए किया जाता है। वो दिन गए जब बेबी फेस अच्छे इंसान ही बनते थे जो कभी कुछ गलत नहीं करते थे किसी के साथ भी। स्टोरी लाइन्स के हिसाब से कैरेक्टर खूब अच्छे तरीके से काम करते हैं और रियलिटी को दर्शाते हैं, क्योंकि आजकल दर्शक भी ज्यादातर असलियत के नज़रिये से देखते हैं। विंस मैकमैन हमेशा से इस परिकल्पना से बेखबर ही रहे हैं। मानाकि जॉन सीना दर्शकों की तरफ से मिले झूले बर्ताव को स्वीकार करके काम करना सीख गए हैं मगर यह बात की उम्मीद हम हर रैसलर से नहीं कर सकते । अब रोमन रेंस से ही पूछ लो। वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच ने डीमन किंग को NXT के फेस के रूप में पेश किया और दर्शकों ने उसे बखूबी स्वीकारा। अब बात अच्छे और बुरे की नहीं रही है । अब समय है ग्रे एरिया के साथ डील करने का और सुपरस्टार को उस कैरेक्टर में खरा उतारने का। बेशक इस बात में विंस मैकमैन को ट्रिपल एच से सबक लेना चाहिए। #1 दुनिया भर से टैलेंट ढूंढने की कला th 5 विंस मैकमैन ने अपने प्रतियोगी कंपनी WCW को एक समय में बुरे तरीके से मात देकर उसे अपने रास्ते से बाहर किया था। इसके बाद यह बात सुनके आपको शायद यकीन न हो मगर आज प्रतियोगिता को उस तरह से देखना सही नहीं है। आज WWE के टेलीविज़न रेटिंग से मुकाबला करने वाली कोई कंपनी नहीं है जो की एक समय में WCW हुआ करती थी। बल्कि आज उनकी छोटे छोटे प्रोमोशन्स हैं जो कि मेनस्ट्रीम रैसलिंग करवाता है जिस रास्ते से WWE हट चुका है। यही पर ट्रिपल एच ने अपनी समझदारी का इस्तमाल किया है। जो काम ट्रिपल एच ने NXT में करके दिखाया है उससे इस पहेली का सुझाव मिल गया है जिसको WWE कई समय से सुलझा नहीं पाया है। एक ऐसा शो जो हार्डकोर और रियल फैंस को पसंद आएगा वो मेनस्ट्रीम ऑडियंस को शायद पसंद नहीं आए। WWE की इस शंका को ट्रिपल एच ने NXT की तरक्की से दूर करदिया है और इसका जवाब बखूब ही दिया है। यह NXT का ही टैलेंट है जो आज मेन रॉस्टर में हाथों हाथ बिक रहा है। छोटे शब्दों में में कहा जाए तो विंस मैकमैन इस मुकाम को हासिल करने के लिए कभी इच्छुक नहीं थे या हासिल करने में असमर्थ थे । और इसी वजह से ट्रिपल एच एक प्रबंधक के रूप में विंस मैकमैन से बेहतर साबित होते हैं। लेखक- आदित्य, अनुवादक- शुभम मिश्रा