केफेब प्रोफेशनल रैसलिंग को रियल दिखाने के लिए किया जाता है। वो दिन गए जब बेबी फेस अच्छे इंसान ही बनते थे जो कभी कुछ गलत नहीं करते थे किसी के साथ भी। स्टोरी लाइन्स के हिसाब से कैरेक्टर खूब अच्छे तरीके से काम करते हैं और रियलिटी को दर्शाते हैं, क्योंकि आजकल दर्शक भी ज्यादातर असलियत के नज़रिये से देखते हैं। विंस मैकमैन हमेशा से इस परिकल्पना से बेखबर ही रहे हैं। मानाकि जॉन सीना दर्शकों की तरफ से मिले झूले बर्ताव को स्वीकार करके काम करना सीख गए हैं मगर यह बात की उम्मीद हम हर रैसलर से नहीं कर सकते । अब रोमन रेंस से ही पूछ लो। वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच ने डीमन किंग को NXT के फेस के रूप में पेश किया और दर्शकों ने उसे बखूबी स्वीकारा। अब बात अच्छे और बुरे की नहीं रही है । अब समय है ग्रे एरिया के साथ डील करने का और सुपरस्टार को उस कैरेक्टर में खरा उतारने का। बेशक इस बात में विंस मैकमैन को ट्रिपल एच से सबक लेना चाहिए।