विंस मैकमैन ने अपने प्रतियोगी कंपनी WCW को एक समय में बुरे तरीके से मात देकर उसे अपने रास्ते से बाहर किया था। इसके बाद यह बात सुनके आपको शायद यकीन न हो मगर आज प्रतियोगिता को उस तरह से देखना सही नहीं है। आज WWE के टेलीविज़न रेटिंग से मुकाबला करने वाली कोई कंपनी नहीं है जो की एक समय में WCW हुआ करती थी। बल्कि आज उनकी छोटे छोटे प्रोमोशन्स हैं जो कि मेनस्ट्रीम रैसलिंग करवाता है जिस रास्ते से WWE हट चुका है। यही पर ट्रिपल एच ने अपनी समझदारी का इस्तमाल किया है। जो काम ट्रिपल एच ने NXT में करके दिखाया है उससे इस पहेली का सुझाव मिल गया है जिसको WWE कई समय से सुलझा नहीं पाया है। एक ऐसा शो जो हार्डकोर और रियल फैंस को पसंद आएगा वो मेनस्ट्रीम ऑडियंस को शायद पसंद नहीं आए। WWE की इस शंका को ट्रिपल एच ने NXT की तरक्की से दूर करदिया है और इसका जवाब बखूब ही दिया है। यह NXT का ही टैलेंट है जो आज मेन रॉस्टर में हाथों हाथ बिक रहा है। छोटे शब्दों में में कहा जाए तो विंस मैकमैन इस मुकाम को हासिल करने के लिए कभी इच्छुक नहीं थे या हासिल करने में असमर्थ थे । और इसी वजह से ट्रिपल एच एक प्रबंधक के रूप में विंस मैकमैन से बेहतर साबित होते हैं। लेखक- आदित्य, अनुवादक- शुभम मिश्रा