जॉन सीना पिछले कुछ हफ्तों से अंडरटेकर को चुनौती दे रहे हैं हालांकि अंडरटेकर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। सीना शोशल मीडिया पर भी जमकर टेकर को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन यह मैच अभी भी अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है। यहां पांच ऐसी चीजें हैं जो अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में कर सकते हैं।
# 5 भविष्य में एक मैच की नींव रखना
यह पहली बार नहीं होगा जब दो रैसलर्स रेसलमेनिया में अपने दुश्मनी को शुरू करने जा रहे हैं जो अगले साल के रैसलमेनिया में खत्म होगी। रॉक ने द मिज़ और जॉन सेना के बीच रेसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में दखल दिया, जिसके बाद रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में सीना और रॉक एक-दूसरे से भिड़े थे।
यह फैन्स के लिए काफी निराशाजनक होगा लेकिन ऐसा होने की पुरी संभावना है। अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच का टकराव भविष्य में किसी इवेंट जैसे कि इस साल के समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज़ में इन दोनों के बीच एक मैच की शुरुआत हो सकती हैं।