जॉन सीना पिछले कुछ हफ्तों से अंडरटेकर को चुनौती दे रहे हैं हालांकि अंडरटेकर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। सीना शोशल मीडिया पर भी जमकर टेकर को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन यह मैच अभी भी अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है। यहां पांच ऐसी चीजें हैं जो अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में कर सकते हैं।
# 5 भविष्य में एक मैच की नींव रखना
यह पहली बार नहीं होगा जब दो रैसलर्स रेसलमेनिया में अपने दुश्मनी को शुरू करने जा रहे हैं जो अगले साल के रैसलमेनिया में खत्म होगी। रॉक ने द मिज़ और जॉन सेना के बीच रेसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में दखल दिया, जिसके बाद रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में सीना और रॉक एक-दूसरे से भिड़े थे।
यह फैन्स के लिए काफी निराशाजनक होगा लेकिन ऐसा होने की पुरी संभावना है। अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच का टकराव भविष्य में किसी इवेंट जैसे कि इस साल के समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज़ में इन दोनों के बीच एक मैच की शुरुआत हो सकती हैं।
# 4 नए गिमिक का डेब्यू
मिनिस्ट्री आॅफ डार्कनेस एक हील ग्रुप जो हमेशा विवादास्पद कहानी में हिस्सा लिया करता था, जिसमें शाकाहारिक अनुष्ठान और बलिदान शामिल थे। इस ग्रुप का नेतृत्व अंडरटेकर किया करते थे और इसके सदस्यों में पॉल बेरर, जेबीएल, रॉन सिमंस, मिदीयन, विस्कारा और द एेज, क्रिस्टियन और गेंगरेल शामिल थे।
अगर अंडरटेकर रैसलमेनिया में रैसल नहीं कर पाते हैं ,तो नये मिनिस्ट्री आॅफ डार्कनेस को डेब्यू एक बेहतरीन मूव हो सकता है। इस ग्रुप जॉन सीना को अपना पहला शिकार बना सकती हैं।
# 3 फैन्स के बीच लड़ना
पिछले कुछ हफ्तों से जॉन सीना फैन्स को आश्वासन दे रहे कि वह 'मेनिया में एक फैन के रूप में जा रहे हैं। अगर जॉन सीना एक टिकट खरीद सकते है, तो अंडरटेकर क्यों नहीं?
अंडरटेकर भी बिग मैच जॉन की तरह ही दर्शकों का हिस्सा हो सकता है और यह दोनों फैन्स को आश्चर्यचकित करते हुए भीड़ के बीचों-बीच लड़ सकते हैं।
इसमें शामिल सूपरस्टार्स को देखते हुए, यह एक जोखिम भरा फैसला हो सकता हैं लेकिन एक लंबे मैच की जगह एक अच्छा विकल्प हो सकता है , जहां अंडरटेकर लड़ने के साथ-साथ अपने शरीर को भी बचा सकते हैं।
# 2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देना
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस इस रविवार युनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने जा रहे हैं। इस मैच को रैसलमेनिया 32 के मेन इवेंट की तरह फैन्स पुरी तरह से नकारने जा रहे हैं। अंडरटेकर इस मैच में दखल दे सकते हैं क्योंकि इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स अंडरटेकर की राह के दो सबसे बड़े कांटे रह चुके हैं।
लैसनर और रेंस दो ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने मेनिया में टेकर को हराया है।टेकर के इस मैच में दखल देने से इस कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता हैं।
# 1 अमेरिकन Badass के रूप में वापसी?
फैन्स टेकर के इस रूप में बारे चर्चा कर रहे हैं। इस गिमिक को वापस लाने का रैसलमेनिया 34 से बेहतर वक्त ओर कोई नहीं हो सकता। अंडरटेकर अगर अपने पुराने अमेरिकन Badass के किरदार में वापसी करते हैं, तो फैंस को भी उन्हें देखने में मजा आएगा।
वैसे भी पिछले साल रोमन रेंस से हारने के बाद जिस तरह से डैडमैन ने अपना हैट और कोट को रिंग में रख दिया था। उसके बाद अब उनके लिए कुछ अलग करने का मौका है।