# 1 अमेरिकन Badass के रूप में वापसी?
फैन्स टेकर के इस रूप में बारे चर्चा कर रहे हैं। इस गिमिक को वापस लाने का रैसलमेनिया 34 से बेहतर वक्त ओर कोई नहीं हो सकता। अंडरटेकर अगर अपने पुराने अमेरिकन Badass के किरदार में वापसी करते हैं, तो फैंस को भी उन्हें देखने में मजा आएगा।
वैसे भी पिछले साल रोमन रेंस से हारने के बाद जिस तरह से डैडमैन ने अपना हैट और कोट को रिंग में रख दिया था। उसके बाद अब उनके लिए कुछ अलग करने का मौका है।
लेखक - अजय कुमार , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor