5 चीजें जो WWE द्वारा TNA को खरीदने पर हो सकती हैं

tna-shut-down-1475738837-800

WCW के खत्म होने के बाद से ही 2002 में TNA का आगाज हो चुका था और इसकी शुरूआत जेफ और जेरी जैरेट ने की थी। अपनी शुरूआत से ही TNA ने लगातार WWE के बराबर बनने की कोशिश की है, लेकिन हर बार उन्हें असफलता ही मिली है। अक्सर वो ये चीज भूल जाते हैं कि उन्हें किन चीजों ने कामयाब बनाया है। दरअसल X-डीविजन और नॉकआउट डीविजन ने ही TNA की एक अलग पहचान बनाई है। और उन्हें इन्हीं चीजों पर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए । TNA की मुश्किलें बढना शुरु हुई, जब स्पाइक टीवी ने उनके कॉन्ट्रेक्ट को 2014 के आखिर में रिन्यू करने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से TNA को डैस्टीनेशन अमेरिका का रुख करना पड़ा। इस कारण उनके दशर्कों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसके बाद 2016 की शुरूआत TNA का प्रसारण पॉप टीवी में हुआ, जिसके उनको दर्शकों की संख्या के मामले में और बड़ा झटका लगा । अफवाहें इस तरह से फैली की TNA में अब लगातार आर्थिक तंगी ने जगह बना रखी है। पूरे साल यही बातें चलती रहीं और फिर सितंबर में तो खबरे ये भी आईं कि WWE, TNA को खरीदने का मन बना चुकी है। सूत्रों की मानें तो बातें बिली कॉर्गन और WWE के बीच पिछले हफ्ते हुई है। इसके साथ-साथ बातें ये भी सामने निकल कर आईं कि 'ग्लोरी शो' के लिए भी TNA में पैसों की कमी है, और जाहिर है इन तमाम बातों से इन बातों को बल मिला है कि WWE अब बहुत जल्द TNA को खरीदने जा रहा है । अब जबकि इन बातों में कुछ दम नजर आ रहा है कि WWE जल्द TNA को खरीद सकता है, तो जरा नजर डाल लेते हैं कि आखिर क्या होगा अगर WWE, TNA को खरीद ले (महज TNA की टेप लाइब्रेरी नहीं) 5: TNA खत्म ? इस बात में कोई दोराय नहीं कि TNA को खरीदने के साथ ही WWE इसे जल्द से जल्द बंद करना ही चाहेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि वो TNA को एक दूसरे ब्रांड के तौर पर किसी और नेटवर्क में जारी रखें। हां ये जरूर हो सकता कि TNA के कुछ सितारों को अपने पास मौका दे।TNA को बंद करना इसलिए भी तय है क्योंकि NXT इस वक्त दुनिया भर में प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे शानदार प्रोमोशंस में से एक बना हुआ है। अब अगर TNA को WWE खरीद लेता है तो रेसलिंग के लिए नुकसान ये है कि पूरा फोकस WWE पर आ जाएगा। वो इसलिए क्योंकि अब प्रो-रेसलिंग में अगर किसी को प्रवेश करना है तो उसके पास यही एक मात्र रास्ता बचता है। ये WWE के लिए तो शानदार होगा लेकिन रेसलिंग के नजरिए ये सही नहीं होगा, क्योंकि पिछले एक दशक के भीतर TNA प्रो-रेसलिंग के लिए अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा मंच थी।

4: TNA के कार्यक्रम बनेंगे WWE नेटवर्क का हिस्सा !

aj-tna-1475739004-800

ये जानना बहुत जरूरी है कि WWE का TNA को खरीदने के पीछे का मुख्य कारण TNA की टेप लाइब्रेरी है। WWE नेटवर्क के पास पहले ही रेसलिंग के कई शानदार मुकाबले मौजूद हैं, चाहे फिर वो मुकाबले WWE के हों, WCW के हों या फिर ECW के, इस नेटलर्क के पास रेसलिंग इतिहास का लगभग हर मुकाबला है, और ऐसे में TNA की टेप लाइब्रेरी से WWE को काफी फायदा होगा क्योंकि फिर उनके पास प्रो-रेसलिंग का हर बड़ा मुकाबला होगा और ऐसे में इस बात में कोई दोराय नहीं कि इससे WWE के दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा। एजे स्टाइल्स, समाओ जो, बॉबी रूड और अन्य TNA के सितारों के बीच WWE और NXT के बारे में चर्चा जोरों पर थी और इसलिए WWE को इससे शानदार वक्त नहीं मिल सकता TNA को अपने साथ जोड़ने का, क्योंकि रेसलिंग के फैैन्स के बीच भी इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है, और ऐसे में अगर TNA WWE का हिस्सा बनता है तो WWE के लिए इससे बड़ी फायदे की बात और कुछ हो नहीं सकती । कुल मिलाकर WWE की चांदी होनी तय है ।

3: एक साथ होंगे हार्डी ब्रदर्स ?

hardy-boyz-1475739158-800

पुरानी यादों को बार-बार सामने लाना ये WWE का खासियत है, और ऐसे में अगर हार्डी बंधु एक बार फिर सामने आते हैं तो दिलचस्प और कड़े मुकाबलों का एक लंबा दौर चलेगा ये तय है। मैट हार्डी इस साल अपने को पूरी तरह से बदलकर एक नए रूप में ढाल चुके हैं, जिन्हें हर अब कोई “ब्रोकन मैट” के नाम से जानता है । तो वहीं जैफ हार्डी रेसलिंग की दुनिया के सबसे पॉपुलर सितारों मे से एक हैं, इसमें कोई दोराय नहीं हर कोई उनके हैरतअंगेज कारनामों को जानता है, उनकी क्षमता से भी हर कोई परिचित है, और उनकी ऊंची-ऊंची छलांगों का तो हर कोई दिवाना है ही । अगर हार्डी बंधू एक साथ एक टीम के तौर पर सामने आए तो ये सचमुच WWE के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर होगी, लेकिन WWE को इसे बेहतर ढंग से नियंत्रित करना होगा, क्योंकि इस जोड़ी को बनाने में WWE को आर्थिक तौर पर काफी अहम फैसले लेने होंगे, लेकिन अगर WWE ने इसे हाल कि तरह डडली बंधुओं की जोड़ी की तरह काबू किया, तो हार्डी बंधुओं का हिट होना निश्चित तौर पर तय मानिए,ठीक वैसे ही जैसे बाबा और डी-वॉन की जोड़ी ने हाल में कमाल कर रखा है । हालांकि हार्डी ब्रदर्स की जोडी के साथ लीटा इसबार मौजूद नहीं होंगी।

2: NXT में आक्रमक कोण

evolve-61-1475739342-800

इस बात में कोई दोराय नहीं की इंवेज़न एंगल के बहुत बड़े फैन रहे हैं विंस मिकमैन। NWA के 97/98 के इंवेज़न एंगल का विफल होना और फिर WCW और ECW की विफलता के बाद विंस ने ये जादू WCW में NWO’s के जरिए चलाना चाहा लेकिन वहां भी उन्हें कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी, और इसलिए अगर TNA खत्म होती है तो, ट्रिपल एच की चेतावनी के खिलाफ जाकर ही सही विंस इंवेज़न एंगल को NXT में शुरू करने की जरूर सोचेंगे । अब पहले से ही कई पूर्व-TNA के खिलाड़ी NXT का हिस्सा हैं, ऐसे में इसी III, बॉबी लैश्ले और ड्रियू गेलोवे एक आक्रमक कोण बना सकते हैं जहां शायद आपको मालूम हो कि इसके लिए NXT भी तैयार हैं तो ऐसे में सोचिए कि आखिर कितना दमदार होगा ये मुकाबला, और इसलिए ये तय माना जा सकता है क्योकि मिकमैन आक्रमक कोण के बड़े प्रशंशक हैं ।

1: TNA के उदय और पतन पर डॉक्यूमेंट्री

rise-and-fall-of-tna-1475740740-800

ये बात हर कोई जानता है कि WWE का मीडिया विभाग हमेशा से शानदार रहा है। WWE के प्रोमो पैकेज और उनकी बनाई डॉक्यूमेंट्रीज का भी कोई मुकाबला नहीं, वो शानादर होने के साथ-साथ हर सच्ची घटना से भरी रहती हैं । WWE ने पहले WCW के उदय और पतन को शानदार तरीके से दिखाया, इसके साथ-साथ ECW के उतार-चढ़ावों पर जो भी डॉक्युमेंट्री बनी, वो भी शानदार थी। ऐसे में WWE अगर TNA को खरीदता है तो ये तय है कि TNA कि शुरूआत और उसके अंत पर भी एक शानदार डॉक्युमेंट्री बनेगी, जिसमें उसके उदय से लेकर पतन तक की हर घटना शामिल होगी । TNA की पूरी कहानी आकर्षक होगी इसमें तो कोई शक नहीं, क्योंकि आमतौर पर रेसलिंग का हर फैन WWE को देखते हुए बड़ा हुआ और चाहे-अनचाहे TNA कि ओर उसका ध्यान नहीं गया, या कहा ये भी जा सकता है कि TNA अपनी ओर फैन्स का ध्यान खींचने में नाकामयाब रही, और इसलिए अधिकतर चीजें TNA के पूरे सफर में फैन्स के लिए नई होंगी ये बात तय है। इसके साथ ही एक और डॉक्युमेंट्री में फैंस को मजा आने वाला है, और ये डॉक्युमेंट्री होगी एजे स्टाइल्स के करियर पर. जो हाल के समय में WWE में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । कुल मिलाकर WWE के पास TNA को खरीदने के बाद हर वो चीज होगी जिसकी जरूरत उन्हें किसी भी तरह के प्रोमो पैकेज या फिर किसी भी डॉक्युमेंट्री के लिए होगी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications