4: TNA के कार्यक्रम बनेंगे WWE नेटवर्क का हिस्सा !
ये जानना बहुत जरूरी है कि WWE का TNA को खरीदने के पीछे का मुख्य कारण TNA की टेप लाइब्रेरी है। WWE नेटवर्क के पास पहले ही रेसलिंग के कई शानदार मुकाबले मौजूद हैं, चाहे फिर वो मुकाबले WWE के हों, WCW के हों या फिर ECW के, इस नेटलर्क के पास रेसलिंग इतिहास का लगभग हर मुकाबला है, और ऐसे में TNA की टेप लाइब्रेरी से WWE को काफी फायदा होगा क्योंकि फिर उनके पास प्रो-रेसलिंग का हर बड़ा मुकाबला होगा और ऐसे में इस बात में कोई दोराय नहीं कि इससे WWE के दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा। एजे स्टाइल्स, समाओ जो, बॉबी रूड और अन्य TNA के सितारों के बीच WWE और NXT के बारे में चर्चा जोरों पर थी और इसलिए WWE को इससे शानदार वक्त नहीं मिल सकता TNA को अपने साथ जोड़ने का, क्योंकि रेसलिंग के फैैन्स के बीच भी इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है, और ऐसे में अगर TNA WWE का हिस्सा बनता है तो WWE के लिए इससे बड़ी फायदे की बात और कुछ हो नहीं सकती । कुल मिलाकर WWE की चांदी होनी तय है ।