3: एक साथ होंगे हार्डी ब्रदर्स ?
पुरानी यादों को बार-बार सामने लाना ये WWE का खासियत है, और ऐसे में अगर हार्डी बंधु एक बार फिर सामने आते हैं तो दिलचस्प और कड़े मुकाबलों का एक लंबा दौर चलेगा ये तय है। मैट हार्डी इस साल अपने को पूरी तरह से बदलकर एक नए रूप में ढाल चुके हैं, जिन्हें हर अब कोई “ब्रोकन मैट” के नाम से जानता है । तो वहीं जैफ हार्डी रेसलिंग की दुनिया के सबसे पॉपुलर सितारों मे से एक हैं, इसमें कोई दोराय नहीं हर कोई उनके हैरतअंगेज कारनामों को जानता है, उनकी क्षमता से भी हर कोई परिचित है, और उनकी ऊंची-ऊंची छलांगों का तो हर कोई दिवाना है ही । अगर हार्डी बंधू एक साथ एक टीम के तौर पर सामने आए तो ये सचमुच WWE के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर होगी, लेकिन WWE को इसे बेहतर ढंग से नियंत्रित करना होगा, क्योंकि इस जोड़ी को बनाने में WWE को आर्थिक तौर पर काफी अहम फैसले लेने होंगे, लेकिन अगर WWE ने इसे हाल कि तरह डडली बंधुओं की जोड़ी की तरह काबू किया, तो हार्डी बंधुओं का हिट होना निश्चित तौर पर तय मानिए,ठीक वैसे ही जैसे बाबा और डी-वॉन की जोड़ी ने हाल में कमाल कर रखा है । हालांकि हार्डी ब्रदर्स की जोडी के साथ लीटा इसबार मौजूद नहीं होंगी।