1: TNA के उदय और पतन पर डॉक्यूमेंट्री
ये बात हर कोई जानता है कि WWE का मीडिया विभाग हमेशा से शानदार रहा है। WWE के प्रोमो पैकेज और उनकी बनाई डॉक्यूमेंट्रीज का भी कोई मुकाबला नहीं, वो शानादर होने के साथ-साथ हर सच्ची घटना से भरी रहती हैं । WWE ने पहले WCW के उदय और पतन को शानदार तरीके से दिखाया, इसके साथ-साथ ECW के उतार-चढ़ावों पर जो भी डॉक्युमेंट्री बनी, वो भी शानदार थी। ऐसे में WWE अगर TNA को खरीदता है तो ये तय है कि TNA कि शुरूआत और उसके अंत पर भी एक शानदार डॉक्युमेंट्री बनेगी, जिसमें उसके उदय से लेकर पतन तक की हर घटना शामिल होगी । TNA की पूरी कहानी आकर्षक होगी इसमें तो कोई शक नहीं, क्योंकि आमतौर पर रेसलिंग का हर फैन WWE को देखते हुए बड़ा हुआ और चाहे-अनचाहे TNA कि ओर उसका ध्यान नहीं गया, या कहा ये भी जा सकता है कि TNA अपनी ओर फैन्स का ध्यान खींचने में नाकामयाब रही, और इसलिए अधिकतर चीजें TNA के पूरे सफर में फैन्स के लिए नई होंगी ये बात तय है। इसके साथ ही एक और डॉक्युमेंट्री में फैंस को मजा आने वाला है, और ये डॉक्युमेंट्री होगी एजे स्टाइल्स के करियर पर. जो हाल के समय में WWE में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । कुल मिलाकर WWE के पास TNA को खरीदने के बाद हर वो चीज होगी जिसकी जरूरत उन्हें किसी भी तरह के प्रोमो पैकेज या फिर किसी भी डॉक्युमेंट्री के लिए होगी