2 – शो ऑफ टाइम ड्राफ्ट के समय डॉल्फ जिगलर पैनल के साथ बैठे थे और खुद के स्मैकडाउन में चुने जाने पर वो बात कर रहे थे। डॉल्फ ने बताया कि कैसे पिछले कुछ सालों से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और यह उनकी लिए एक दूसरा मौका है। इतनी असफलता के बाद भी, डॉल्फ जिगलर को हमेशा ही क्राउड़ का समर्थन मिलता रहा हैं, लेकिन उनके किरदार में गिरावट आई है और उन्हें अब युवा टैलंट जैसे बैरन कॉर्बिन के साथ ही रखा गया है। अब वो एक ब्रैंड में है, जोकि ज्यादा बड़ा नहीं और इस रोस्टर में ज्यादा सुपरस्टार्स ने अपनी काबिलियत साबित नहीं कि है, इसलिए जिगलर जैसे अनुभवी स्टार्स को मेन इवेंट में मौका मिल सकता है और वो अपने करियर को दोबारा पटरी पर ला सकते है।
Edited by Staff Editor