हाल के दिनों में फैंस ने डीन एम्ब्रोज़ को एक चैम्पियन के रूप में काफी समर्थन दिया हैं और डेनियल ब्रायन के बाद वो पहले पीपल्स चैम्पियन की तरह है। मनी इन द बैंक में पहले एम्ब्रोज़ ने कांट्रैक्ट जीता, उसके बाद उसी रात उसे कैश इन भी किया, एम्ब्रोज़ ने इसके अलावा ड्राफ्ट वाले दिन अपनी चैंपियनशिप को अच्छे से डिफ़ेंड भी किया है। यह एक बड़ी बात है, क्योंकि उनके चैम्पियन बनने से कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल अब स्मैकडाउन में ही रहेगा। एम्ब्रोज़ को अपना टाइटल बैटलग्राउंड में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ डिफ़ेंड करना पड़ेगा और वो दोनों ही सुपरस्टार्स रॉ रोस्टर में ही है। वो जीते या हारे, उन्होंने एक बात तो साबित कर दी कि वो एक बेबीफेस चैम्पियन बन सकते है और स्मैकडाउन को इससे काफी फायदा मिलेगा, जो उन्हें ऊपर रखने में फायदा देगा।