स्मैकडाउन में इस समय बेबीफेस की कमी नहीं है। मिक फोले एक विलन नहीं है, लेकिन स्टेफनी मैकमैहन निश्चित ही एक विलन है और कोई भी शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी की बराबरी नहीं कर सकता। जिन 3 सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन ने सबसे पहले चुना उनमे से 2 सबसे बड़े बेबीफेस है और रही बात एजे स्टाइल्स की तो, उन्हें हमेशा ही क्राउड़ से अच्छा समर्थन मिलता है, फिर चाहे वो विलन के किरदार में ही क्यों ना हो। सबसे बड़ी डीवा बैकी लिंच, नई टैग टीम अमेरिकन एल्फा, रैंडी ऑर्टन और पूर्व टैग टीम चैम्पियंस द उसोस, यह सब भी सबसे बड़े बेबीफेस हैं। उसका सामना करने के लिए स्मैकडाउन को दमदार विलन चाहिए। एजे स्टाइल्स यह कर सकते है और वो स्मैकडाउन में ही क्लब बना दें , लेकिन इस रोल के लिए ब्रे वायट ज्यादा फिट बैठते है और वो डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की यह मुश्किल भी हल कर सकते है।