5 चीजें जो 2018 में संभव नहीं हो पाएंगी

निःसंदेह WWE आज के दौर की सबसे बड़ी प्रो रैसलिंग कंपनी है। जैसी कहानियां WWE बनाती है वैसी और कोई भी नहीं बनाता है। लेकिन WWE हर साल आश्चर्यजनक चीजें भी होती है। यह साल खत्म होने में चार महीने शेष हैं। कुछ चीजें हैं जो इस साल के समाप्त होने से पहले होनी है और ऐसी भी कुछ चीजें होती हैं जो इस साल नहीं होने वाली। आज हम आपको बताएंगे उन 5 चीजों के बारे में जो 2018 में नहीं होने वाली।

अंडरटेकर की विदाई

अंडरटेकर, सम्भवतः WWE रिंग के अंदर कदम रखने वाले आज तक के सबसे बड़े रैसलर है। लेकिन WWE के लिए 27 से अधिक वर्षों तक रैसलिंग करने के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि 'फेनोम' समरस्लैम 2018 या सर्वाइवर सीरीज में रिटायर हो सकते हैं। लेकिन वास्ततिवकता यह है कि अंंडरटेकर 2018 में संन्यास नहीं लेने वाले हैं। कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि रैसलमेनिया 33 मैच उनका आखिरी मैच था (रोमन रेंस के खिलाफ, जिसमे वह में हार गए थे), लेकिन वह रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना का सामना करने के लिए वापस आ गए। अंडरटेकर बेहतर हो रहे हैं और अपने रिटायरमेंट के पहले 4-5 मैच और लड़ सकते हैं। फेनोम अगले साल रैसलमेनिया में अपने करियर को समाप्त कर सकते हैं, और 2020 में हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं।

फ़िन बैलर को उनका रीमैच मिलना

पहले यूनिवर्सल चैंपियन, फिन बैलर अपने आप में ही एक पूरा पैकेज है। उनके पास काफी अच्छी मूव्स हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अच्छे मैच दे सकते हैं। लेकिन किसी कारण से WWE को पहलवान के रूप में फिन बैलर की क्षमता दिखाई नहीं दे रही है। उनको उस टाइटल के लिए कभी भी रीमैच नहीं दिया गया जो उन्होंने कभी हारा ही नहीं था। कंधे की चोट के कारण उन्हें खिताब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह वर्तमान में बैरन कॉर्बिन के साथ फ़्यूड में शामिल हैं, और वर्तमान यूनिवर्सल टाइटल चित्र में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन (MITB विजेता) शामिल हैं, इसलिए ऐसी उम्मीद है कि उन्हें 2019 तक अपना रीमैच नहीं मिलने वाला। इसलिए हमें कुछ और इंतजार करना होगा।

ट्रिपल एच का पूरी कम्पनी का पदभार सम्भालना

हम सब जानते हैं कि ट्रिपल एच वर्तमान समय के रैसलिंग जगत में सबसे अच्छे बुकर हैं।

NXT के मौजूदा बुकर ट्रिपल एच की काबिलियत के फलस्वरूप सात साल बाद, WWE में हमे 5 स्टार मैच देखने को मिले। हमें इस साल NXT में 5 स्टार लैडर मैच, 5 स्टार अनसैंक्शन्ड मैच और 5 स्टार टैग टीम मैच देखने को मिले। यह सब मैच ट्रिपल एच ने बुक किए थे। हर कोई चाहता है कि ट्रिपल एच पूरी कम्पनी का कार्यभार अपने हाथों में लें लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नही आ रहा है। अक्टूबर 2019 में फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ सौदे के बाद शायद ऐसा होना सम्भव है। उम्मीद है कि अक्टूबर 2019 से कम से कम स्मैकडाउन का कार्यभार ट्रिपल एच ही संभालेंगे।

सीना का रिकॉर्ड 17वीं चैंपियनशिप जीतना

जॉन सीना पिछले 15 सालों से कंपनी का मुख्य चेहरा रहे हैं।

इन 15 वर्षों में वह 2 बार टैग टीम चैंपियन, 5 बार US चैंपियन और रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सीना 2018 में 17वां वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीत कर रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। आखिरी बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप रॉयल रम्बल 2017 में जीती थी जहां उन्होने एजे स्टाइल्स को हराया था। लेकिन उसके बाद से वह अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट में काफी ज्यादा व्यस्त हैं और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वह समरस्लैम में नही नजर आएंगे। सीना शायद सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए वापस आएंगे। लेकिन इसके बाद उनके पास सिर्फ 2 महीने बचे होंगे। ऐसे में सीना के इस साल यूनिवर्सल या WWE चैंपियनशिप जीतने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं।

'द एलीट' तिकड़ी का WWE में आगमन

The elite 'द एलीट' आज प्रो रैसलिंग में सबसे अच्छी तिकड़ी है। वे NJPW में अपने कौशल, प्रतिभा और करिज्मा के साथ रिंग में आग लगा दे रहे हैं।

NJPW बेहतर हो रहा है इसका एक मुख्य कारण यह तीनों है। इंडी सर्किट में तीनों के पास साबित करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। केनी ओमेगा ने WWE में शामिल होने में रुचि दिखाई है, लेकिन द यंग बक्स ने नहीं । लेकिन हर कोई दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कम्पनी में शामिल होना चाहता है, और 'द एलिट' जापान से WWE तक का सफर तय कर सकते हैं। हालांकि, उनके लिए 2018 में WWE में शामिल होना संभव नहीं है क्योंकि वे वर्तमान में जनवरी 2019 तक न्यू जापान प्रो वर्ल्ड रैसलिंग के साथ अनुबंध में हैं। लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र