ट्रिपल एच का पूरी कम्पनी का पदभार सम्भालना
NXT के मौजूदा बुकर ट्रिपल एच की काबिलियत के फलस्वरूप सात साल बाद, WWE में हमे 5 स्टार मैच देखने को मिले। हमें इस साल NXT में 5 स्टार लैडर मैच, 5 स्टार अनसैंक्शन्ड मैच और 5 स्टार टैग टीम मैच देखने को मिले। यह सब मैच ट्रिपल एच ने बुक किए थे। हर कोई चाहता है कि ट्रिपल एच पूरी कम्पनी का कार्यभार अपने हाथों में लें लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नही आ रहा है। अक्टूबर 2019 में फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ सौदे के बाद शायद ऐसा होना सम्भव है। उम्मीद है कि अक्टूबर 2019 से कम से कम स्मैकडाउन का कार्यभार ट्रिपल एच ही संभालेंगे।
Edited by Staff Editor