सीना का रिकॉर्ड 17वीं चैंपियनशिप जीतना
इन 15 वर्षों में वह 2 बार टैग टीम चैंपियन, 5 बार US चैंपियन और रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सीना 2018 में 17वां वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीत कर रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। आखिरी बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप रॉयल रम्बल 2017 में जीती थी जहां उन्होने एजे स्टाइल्स को हराया था। लेकिन उसके बाद से वह अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट में काफी ज्यादा व्यस्त हैं और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वह समरस्लैम में नही नजर आएंगे। सीना शायद सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए वापस आएंगे। लेकिन इसके बाद उनके पास सिर्फ 2 महीने बचे होंगे। ऐसे में सीना के इस साल यूनिवर्सल या WWE चैंपियनशिप जीतने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं।
Edited by Staff Editor