'द एलीट' तिकड़ी का WWE में आगमन
NJPW बेहतर हो रहा है इसका एक मुख्य कारण यह तीनों है। इंडी सर्किट में तीनों के पास साबित करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। केनी ओमेगा ने WWE में शामिल होने में रुचि दिखाई है, लेकिन द यंग बक्स ने नहीं । लेकिन हर कोई दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कम्पनी में शामिल होना चाहता है, और 'द एलिट' जापान से WWE तक का सफर तय कर सकते हैं। हालांकि, उनके लिए 2018 में WWE में शामिल होना संभव नहीं है क्योंकि वे वर्तमान में जनवरी 2019 तक न्यू जापान प्रो वर्ल्ड रैसलिंग के साथ अनुबंध में हैं। लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र
Edited by Staff Editor