#3 रे मिस्टीरियो कभी भी मेन इवेंट प्लेयर नहीं बनते
एड़ी गुरेरो की मौत से उनके खास दोस्त, रे मिस्टीरियो को काफी फायदा हुआ। WWE और विंस मैकमैहन ने इस मौत को हमेशा की तरह अलग रूप से दिखाया। यहां पर रे मिस्टीरियो को को मुख्य इवेंट स्टार दिखाया गया जो अपने करीबी दोस्त (एड़ी गुरेरो ) की याद में ख़िताब जीतकर उन्हें सम्मान देना चाहते थे। सभी बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने पहले रॉयल रम्बल में जीत दर्ज की और फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर अपने करीबी दोस्त को श्रद्धांजलि दी। हम जानते हैं रे मिस्टीरियो बेहतरीन प्रोफेशनल रैसलर हैं और उन्हें मुख्य इवेंट में मौका मिलना चाहिए लेकिन अगर एड़ी के साथ ये दुर्घटना नहीं हुई रहती तो शायद विंस मैकमैहन, मिस्टेरिओ को ये मौका कभी नहीं देते।
Edited by Staff Editor