प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे अभिन्न हिस्सा इसके फैंस हैं। हर प्रमोशन अपने फैंस के दम पर ही फलता फूलता है और WWE भी इससे अलग नहीं है। सबसे बड़ा रैसलिंग प्रमोशन होने के नाते, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कंपनी अपने फैंस को खुश रखें। एक रेसलिंग फैंस के तौर पर कागजों पर यह बहुत आसान काम लगता है कि हम अपनी मांगो को लेकर पूरी तरह जागरूक हैं। यह भी कहना सही रहेगा कि फैंस WWE जैसे प्रमोशन से कुछ बातों को लेकर पूर्ण स्पष्टीकरण चाहते हैं। WWE जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ बातों को अपने फैंस से दूर रखना चाहता है और इस लिस्ट में हम ऐसी ही कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं।
क्रिस बैन्वा
यह इस लिस्ट की सबसे स्पष्ट एंट्री है। जहां एक ओर रैसलिंग के फैंस क्रिस बैन्वा को उनके युग के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक के तौर पर याद करते हैं। वहीँ दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ में जो हुआ, उसने उन्हें इस रैसलिंग की दुनिया से अलग थलग कर दिया। फैंस बैन्वा की बात गाहें बगाहे करते ही रहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि WWE उनसे जुडी हर बात को छुपाकर रखना चाहता है। जिस तरीके से वो WrestleMania 20 और रॉयल रंबल की बात बैन्वा को नज़रअंदाज़ करके करते हैं वो इस बात का सबसे अच्छा उदहारण है कि WWE अपने इतिहास की पुस्तकों से बैन्वा के नाम को मिटाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जो विरासत उन्होंने इस रैसलिंग बिज़नेस में छोड़ी है उसे मिटाना इतना भी आसान नहीं है और कहीं गहराई में हर कोई इस बात को अच्छी तरह जनता है। कुछ हद तक, सीएम पंक को भी इसी तरह का ट्रीटमेंट मिल रहा है लेकिन जो बैन्वा के साथ हुआ उसके विपरीत अगर पंक यू टर्न लेने और अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को अलविदा कहने का फैसला कर लेते हैं तो उनका फिर से स्वागत कर लिया जायेगा।
बहता हुआ खून
रैसलिंग में बहता हुआ खून कुछ अतिरिक्त असर पैदा करता है। हालांकि हम जानते हैं कि प्रो रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है, लेकिन इसके बावजूद रैसलरों का बहता खून और अजीबोगरीब मास्क दर्शकों को उनके साथ और मजबूती से जोड़ने में कामयाब रहते हैं। जिस तरीके से रैसलरों के खून को बहाया जाता हैं वह WWE के सबसे पुराने रहस्यों में से एक है। पूर्व में, जब खून का प्रयोग होता था तो यह पूरी प्रक्रिया कुछ ऐसी थी जिसे रैसलर छुपा कर रखते थे। पीजी एरा के साथ इन दिनों, ब्लेडिंग एक खो चुकी कला बन चुकी है। फिर भी कुछ विशेष मौकों पर खून बहता है और ऐसे में खून कैसे बहा इसे छुपाने की बजाय WWE खून को ही छुपा देती है। वीडियो एडिटिंग और कैमरा एंगल को बदलकर, WWE अपने इस प्रोगाम को खून की हिंसा से दूर रखती है और उसी पर ज्यादा जोर देती है जिसके लिए यह प्रोडक्ट जाना जाता है।
वर्कर्स के बीच का रिश्ता
केन अंडरटेकर के भाई हैं, लीटा एज की शादी, होर्न्सवोगल विंस मैकमैहन का बेटा है। ये कुछ ऐसे रिश्ते हैं जिसे WWE ने अपनी स्टोरीलाइन के अंतर्गत बेचा है। अब इन्टरनेट के बूम के इस एरा में ऐसे रिश्तों को यकीन करने लायक बनाना बहुत मुश्किल काम बन चुका है। वास्तविकता और बनावटी रिश्तों के बीच का आधार WWE का रैसलरों के बीच असली रिश्ते को छुपाकर रखने की क्षमता है। असल जिंदगी में केन और अंडरटेकर के बीच कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन WWE के कुछ फैंस अभी भी यह मानते हैं कि ये दोनों भाई हैं। इसी तरह बो डैलस और ब्रे वायट असल जिंदगी में भाई हैं लेकिन बनावटी दुनिया में उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है। WWE अब कुछ निश्चित संबंधों को स्वीकार करने लगा है लेकिन अब भी कुछ को इसलिए छुपाकर रखा जा रहा है ताकी कागजों पर केफ़बे को जीवित रखा जा सके हालांकि इन्टरनेट के कारण अब यह किसी भी रूप में संभव नहीं है।
चैंट्स
जो लोग लाइव इवेंट में मौजूद रहते हैं और जो घर पर बैठकर इस रैसलिंग शो को देखते हैं, दोनों ही एक दूसरे से पूरी तरह से अलग अनुभव करते हैं। अक्सर इवेंट में मौजूद दर्शकों का अनुभव स्वाभाविक रहता है जो कभी कभी WWE के एजेंडे से मिलान नहीं खाता। एडवांस टेक्नॉलॉजी और अनुभवी टेक्नीशियंस इतने सक्षम होते हैं कि टीवी पर शो को देख रहे दर्शकों को वही अनुभव करा सकें जो उनकी स्क्रिप्ट के अनुसार हो। उदहारण के लिए मान लीजिये एरीना में किसी के खिलाफ शोर हो रहा है, और WWE उस रैसलर को बेबीफेस के रूप में स्थापित करना चाहता है, तो टेलीकास्ट में वैसा ही शोर सुनाई देगा जैसा WWE को अपने प्रमोशन के लिए सही लगेगा। यह शोर को छुपाकर या बदलकर टीवी के दर्शकों के दिमाग को नियंत्रित करने की पुरानी चाल है। बदले गए साइन बोर्ड और अन्य चीज़ें भी इसमें योगदान देती हैं।
रेफरी की जादुई शक्तियां
स्टोरीलाइन के नजरिये से, रेफरी वो होता है जो यह देखता है कि रैसलर निर्धारित किये हुए नियमों के हिसाब से ही मुकाबला करें। रेफरी के पास मैच के परिणाम को बदलने और विजेता घोषित करने का भी अधिकार होता है। लेकिन यह वो पावर नहीं हैं जिसके कारण वे इस लिस्ट में हैं। क्या किसी ने रेफरी के कानों में लगे इयर पीस पर ध्यान दिया है ? उनके पास ये इयर पीस क्यों होते हैं ? कमेंटेटर की तरह ही, रेफरी के पास भी इयर पीस होते हैं ताकी वो बैकस्टेज से मिलने वाले निर्देशों को सुन सकें जो निश्चित करता है कि मैच कैसे आगे बढ़ेगा और रेफरी को अब क्या करना है। यह रेफरी के द्वारा ही कुछ निश्चित निर्देशों को रैसलर तक पहुंचाने का भी बहुत आसान तरीका है। रेफरी की जादुई शक्तियां कुछ ऐसी हैं जिसे WWE छुपाकर रखना चाहता है।