बहता हुआ खून
रैसलिंग में बहता हुआ खून कुछ अतिरिक्त असर पैदा करता है। हालांकि हम जानते हैं कि प्रो रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है, लेकिन इसके बावजूद रैसलरों का बहता खून और अजीबोगरीब मास्क दर्शकों को उनके साथ और मजबूती से जोड़ने में कामयाब रहते हैं। जिस तरीके से रैसलरों के खून को बहाया जाता हैं वह WWE के सबसे पुराने रहस्यों में से एक है। पूर्व में, जब खून का प्रयोग होता था तो यह पूरी प्रक्रिया कुछ ऐसी थी जिसे रैसलर छुपा कर रखते थे। पीजी एरा के साथ इन दिनों, ब्लेडिंग एक खो चुकी कला बन चुकी है। फिर भी कुछ विशेष मौकों पर खून बहता है और ऐसे में खून कैसे बहा इसे छुपाने की बजाय WWE खून को ही छुपा देती है। वीडियो एडिटिंग और कैमरा एंगल को बदलकर, WWE अपने इस प्रोगाम को खून की हिंसा से दूर रखती है और उसी पर ज्यादा जोर देती है जिसके लिए यह प्रोडक्ट जाना जाता है।