वर्कर्स के बीच का रिश्ता
केन अंडरटेकर के भाई हैं, लीटा एज की शादी, होर्न्सवोगल विंस मैकमैहन का बेटा है। ये कुछ ऐसे रिश्ते हैं जिसे WWE ने अपनी स्टोरीलाइन के अंतर्गत बेचा है। अब इन्टरनेट के बूम के इस एरा में ऐसे रिश्तों को यकीन करने लायक बनाना बहुत मुश्किल काम बन चुका है। वास्तविकता और बनावटी रिश्तों के बीच का आधार WWE का रैसलरों के बीच असली रिश्ते को छुपाकर रखने की क्षमता है। असल जिंदगी में केन और अंडरटेकर के बीच कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन WWE के कुछ फैंस अभी भी यह मानते हैं कि ये दोनों भाई हैं। इसी तरह बो डैलस और ब्रे वायट असल जिंदगी में भाई हैं लेकिन बनावटी दुनिया में उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है। WWE अब कुछ निश्चित संबंधों को स्वीकार करने लगा है लेकिन अब भी कुछ को इसलिए छुपाकर रखा जा रहा है ताकी कागजों पर केफ़बे को जीवित रखा जा सके हालांकि इन्टरनेट के कारण अब यह किसी भी रूप में संभव नहीं है।