रेफरी की जादुई शक्तियां
Ad
स्टोरीलाइन के नजरिये से, रेफरी वो होता है जो यह देखता है कि रैसलर निर्धारित किये हुए नियमों के हिसाब से ही मुकाबला करें। रेफरी के पास मैच के परिणाम को बदलने और विजेता घोषित करने का भी अधिकार होता है। लेकिन यह वो पावर नहीं हैं जिसके कारण वे इस लिस्ट में हैं। क्या किसी ने रेफरी के कानों में लगे इयर पीस पर ध्यान दिया है ? उनके पास ये इयर पीस क्यों होते हैं ? कमेंटेटर की तरह ही, रेफरी के पास भी इयर पीस होते हैं ताकी वो बैकस्टेज से मिलने वाले निर्देशों को सुन सकें जो निश्चित करता है कि मैच कैसे आगे बढ़ेगा और रेफरी को अब क्या करना है। यह रेफरी के द्वारा ही कुछ निश्चित निर्देशों को रैसलर तक पहुंचाने का भी बहुत आसान तरीका है। रेफरी की जादुई शक्तियां कुछ ऐसी हैं जिसे WWE छुपाकर रखना चाहता है।
लेखक - रनजीत रविंद्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Ad
Edited by Staff Editor