WWE नो मर्सी अब हो चुका है है और अब हमारे लिए देखने के लिए पूरा 2017 है। नो मर्सी एक अच्छा शो था और फैंस को वो याद भी रहेगा। लेकिन WWE को इसी लय को बरकरार रखने के लिए क्या करना होगा?
रॉ और स्मैकडाउन लाइव ने प्रभावित किया है और ब्रैंड स्पलिट के बाद दोनों ही ब्रैंड में काफी परिवर्तन भी आया है। WWE को ब्रैंड स्पलिट की सफलता को आगे लेकर जाना है।
आइये नजर डालते है उन 5 चीजों पर WWE को 2017 से पहले कर देनी चाहिए।
1- एजे स्टाइल्स का दबदबा
बैकलैश में एजे स्टाइल्स WWE चैम्पियन बने और अभी उन्हें कंपनी में आए हुए 8 महीने ही हुए है। शुरुआत में यह मूव देखना चौंकने वाला था, लेकिन अब यह फ़ैसला सही लगता है। स्टाइल्स ने यहाँ सबसे बड़े सुपरस्टार को 2-3 बार हराया है।
अब वो 40 साल के होने वाले है, लेकिन अभी भी वो काफी फिट है और उन्होंने अपने हील किरदार को नई जान दी है। हाल में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के साथ कहानी में रहते हुए उन्होंने काफी एंटरटेन किया।
WWE को इस बात का फायदा उठाना चाहिए और स्टाइल्स को और बड़े मैच देने चाहिए। उन्हें क्राउड़ से हर तरह का रिएक्शन मिल रहा है, जो दिखाता है कि फैंस उन्हें टीवी पर देखना चाहते है।
उन्हें हर हफ्ते स्मैकडाउन में आना चाहिए और यह बात साबित करनी चाहिए कि वो बेस्ट है और वो किसी को भी हरा सकते है। यह उन्हें एक सॉलिड हील चैम्पियन के रूप में पेश करेगा, जोकि लड़ने से भागता नहीं है और अच्छे से जीत जाता है। ऐसा किरदार WWE में कम ही देखने को मिलता है।
2- रोमन रेंस को मेन इवेंट से बाहर रखना
रोमन रेंस एक अच्छे रैसलर है और उन्हें कभी भी नेगेटिव रिसपोन्स नहीं मिलना चाहिए, जो हाल के दिनों में उन्हें मिल रहा है। हालांकि एक बात सही कही जाती है कि एक इंसान जिसे बार-2 मेन इवेंट में जगह दी जाए, उसे देखना बोरिंग हो जाता है।
इसलिए रेंस को मेन इवेंट से दूर रखा जाना चाहिए, खासकर रॉयल रंबल तक। अभी वो यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन है, जिसका मतलब है कि वो कुछ समय के लिए मेन इवेंट से दूर रहेंगे। रुसेव के साथ उनकी एंटरटेनिंग दुश्मनी हैल इन ए सैल में भी देखने को मिलेगी।
उसके बाद क्या पता WWE उन्हें टाइटल ड्रॉप कराकर यूनिवर्सल टाइटल के लिए ले आए, यह एक अच्छा फ़ैसला नहीं होगा। फैंस उन्हें कम बू कर रहे है, जोकि विंस मैकमैहन चाहते है। फैंस अभी भी पूरी तरह से उनके साथ नहीं है और जब तक ऐसा नहीं हो जाता उन्हें मेन इवेंट से दूर रखा जाना चाहिए।
3- शो ऑफ
2014 के बाद पहली बार डॉल्फ जिगलर चैम्पियन बने है। नो मर्सी में उन्होंने अपना करियर दाव पर लगाया था और परिणाम स्वरूप वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने। अब वो 5वीं बार आईसी चैम्पियन बने है और WWE को इसका फायदा उठाना चाहिए और उन्हें इस टाइटल के फेस की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।
पिछले कुछ सालों में जिगलर को इतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिली है और अब वो चैम्पियन है, तो उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
आईसी चैंपियनशिप के लिए द मिज और जिगलर के बीच कहानी चल रही है, जोकि आगे भी चलेगी, जिगलर इस टाइटल के लिए बिल्कुल सही सुपरस्टार है। जिगलर इस टाइटल को और महत्व दिला सकते है।
WWE को अब इस बात का ध्यान देना है कि जिगलर चैम्पियन के रूप में अच्छा करे और उन्हें हराना मुश्किल हो जाए। अब वो हीथ स्लेटर और टैलर ब्रिज जैसे सुपरस्टार से ना हारे। 4- रॉ vs स्मैकडाउन ट्रेडीशनल सर्वाइवर सीरीज टैग टीम मैच
2002 से 2011 तक जब ब्रैंड स्पलिट हुआ था, तब लड़ाई रॉ और स्मैकडाउन को दोनों को महत्व देने पर सबका ध्यान था।सर्वाइवर सीरीज में दोनों ही ब्रैंड के बीच जबर्दस्त मैच देखने को मिलता है।
हाल के सालों में 5 मैन टैग टीम एलिमिनेशन मैच ने अपनी महत्वता खो दी है और इसे अब बड़े इवेंट ले तौर पर नहीं देखा जाता। पिछले साल तो यह मैच प्री शो में हुआ था, जहां डडली बॉयज, गोल्डस्ट, नेविल और टाइटस नील का सामना ड कॉसमिक वेस्टलैंड, द मिज और बो डैलस से हुआ था।
इस साला रॉ और स्मैकडाउन के बीच मैच को देखते हुए, इससे काफी उम्मीदे जगती है। अगर आप WWE चैम्पियन और यूनिवर्सल चैम्पियन को इस मैच से हटा भी देते है, तो तब भी यहाँ इतने टैलंट है, जो दोनों टीमों में जगह बना सकते है।
दोनों ही ब्रैंड की टीमों के लिए क्वालिफ़ाइंग मैच होने चाहिए और अंत में यह टीम इस प्रकार होनी चाहिए सैथ रॉलिंस, रुसेव, रिक स्वान, एंजों अमोरे और बिग कैस vs ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, द उसोस और बैरन कोर्बीन।
5- NXT प्रोमोशन
पिछले कुछ सालों में NXT काफी सफल रहा है, अगर 2015 गोल्डन ईयर था, तो 2016 भी ब्रैंड के लिए काफी अच्छा रहा है।
इस बीच सेमी जेन vs शिनसूके नाकामूरा के मैच ने काफी सुर्खियां बटोरी, डैलस और द रिवाइवल वर्ल्ड बेस्ट टैग टीम बने, बॉबी रूड का डैब्यू और नाकामूरा का चैम्पियन बनना।
इसके अलावा मेन रोस्टर में NXT से काफी टैलंट को प्रोमोट किया गया। जिसमें फिन बैलर, एलेक्सा ब्लिस, अपोलो क्रूज और बेली ने रॉ या स्मैकडाउन लाइव में अपनी जगह बनाई।
अब वक़्त और भी सुपरस्टार को आगे भेजने का और इसमें बड़े नाम भी शामिल है। सबसे बड़े उम्मीदवार तो शिनसूके नाकामूरा और समाओ जो ही है।
नाकामूरा ने सबको उम्मीद से ज्यादा प्रभावित किया है और वो मौजूदा चैम्पियन भी है। जो 2016 में अपने चर्म पर रहे है। दोनों में ही मेन रोस्टर में सफल होनी के लिए सारी काबिलियत है। इनके आने से WWE में काफी बदलाव आएगा।
लेखक- सुपरकिक सिटी, अनुवादक- मयंक मेहता