2002 से 2011 तक जब ब्रैंड स्पलिट हुआ था, तब लड़ाई रॉ और स्मैकडाउन को दोनों को महत्व देने पर सबका ध्यान था।सर्वाइवर सीरीज में दोनों ही ब्रैंड के बीच जबर्दस्त मैच देखने को मिलता है। हाल के सालों में 5 मैन टैग टीम एलिमिनेशन मैच ने अपनी महत्वता खो दी है और इसे अब बड़े इवेंट ले तौर पर नहीं देखा जाता। पिछले साल तो यह मैच प्री शो में हुआ था, जहां डडली बॉयज, गोल्डस्ट, नेविल और टाइटस नील का सामना ड कॉसमिक वेस्टलैंड, द मिज और बो डैलस से हुआ था। इस साला रॉ और स्मैकडाउन के बीच मैच को देखते हुए, इससे काफी उम्मीदे जगती है। अगर आप WWE चैम्पियन और यूनिवर्सल चैम्पियन को इस मैच से हटा भी देते है, तो तब भी यहाँ इतने टैलंट है, जो दोनों टीमों में जगह बना सकते है। दोनों ही ब्रैंड की टीमों के लिए क्वालिफ़ाइंग मैच होने चाहिए और अंत में यह टीम इस प्रकार होनी चाहिए सैथ रॉलिंस, रुसेव, रिक स्वान, एंजों अमोरे और बिग कैस vs ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, द उसोस और बैरन कोर्बीन।