पिछले कुछ सालों में NXT काफी सफल रहा है, अगर 2015 गोल्डन ईयर था, तो 2016 भी ब्रैंड के लिए काफी अच्छा रहा है। इस बीच सेमी जेन vs शिनसूके नाकामूरा के मैच ने काफी सुर्खियां बटोरी, डैलस और द रिवाइवल वर्ल्ड बेस्ट टैग टीम बने, बॉबी रूड का डैब्यू और नाकामूरा का चैम्पियन बनना। इसके अलावा मेन रोस्टर में NXT से काफी टैलंट को प्रोमोट किया गया। जिसमें फिन बैलर, एलेक्सा ब्लिस, अपोलो क्रूज और बेली ने रॉ या स्मैकडाउन लाइव में अपनी जगह बनाई। अब वक़्त और भी सुपरस्टार को आगे भेजने का और इसमें बड़े नाम भी शामिल है। सबसे बड़े उम्मीदवार तो शिनसूके नाकामूरा और समाओ जो ही है। नाकामूरा ने सबको उम्मीद से ज्यादा प्रभावित किया है और वो मौजूदा चैम्पियन भी है। जो 2016 में अपने चर्म पर रहे है। दोनों में ही मेन रोस्टर में सफल होनी के लिए सारी काबिलियत है। इनके आने से WWE में काफी बदलाव आएगा। लेखक- सुपरकिक सिटी, अनुवादक- मयंक मेहता