2- द उसोज WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं
रोमन रेंस ने WWE में वापसी के बाद हील टर्न लेने के बाद से ही खुद को ट्राइबल चीफ के रूप में स्थापित कर लिया है और जे उसो ने रोमन का बखूबी साथ निभाया है। संभव है कि आने वाले समय में जिमी उसो भी रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करके उनकी टीम ज्वाइन कर सकते हैं।
हालांकि, यह बात सभी को पता है कि जे उसो भले ही रोमन के साथ है लेकिन रोमन के नजर में जे की कोई इज्जत नहीं है और जिमी की वापसी के बाद रोमन उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार कर सकते हैं। अगर द रॉक की वापसी होती है तो संभव है कि वह रोमन रेंस का सामना करते हुए द उसोज और रोमन के बीच की खाई खत्म करते हुए इस स्टोरीलाइन को समाप्त कर सकते हैं।
1- WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिमैच
SummerSlam 2002 में ब्रॉक लैसनर, द रॉक को हराकर मेगास्टार के रूप में उभरे थे। इसके बाद हर साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की अफवाहें सामने आती रही लेकिन मैच कभी नहीं हुआ। यही नहीं, WrestleMania 30 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लगभग मैच बुक हो चुका था।
हालांकि, द रॉक के WWE के साथ समस्या होने की वजह से इस मैच को टाल दिया गया। अगर द रॉक वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के साथ मैच सेटअप करते हैं तो यह काफी ब्लॉकबस्टर मैच होगा। यह बात तो पक्की है कि जिस भी पीपीवी में भी यह मैच कराया जाएगा, उस पीपीवी की व्यूअरशिप सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।