WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) अगले हफ्ते होने वाले रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble 2022) में मौजूद रहने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंडरटेकर और WWE की तरफ से फैंस को कौन सा बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। यह भी हो सकता है कि वह अपनी पत्नी मिशेल मैककूल के मैच के लिए आ रहे हैं जो इस साल होने वाले विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं। हालांकि यह WWE है और यहाँ कुछ भी हो सकता है।Bossing@BossingZykeappreciation post for the @undertaker, this man is my childhood hero and arguably the reason i fell in love with @WWE. happy retirement and thank you taker, it’s been a wild ride!!🥺🖤11:14 AM · Jun 22, 202012appreciation post for the @undertaker, this man is my childhood hero and arguably the reason i fell in love with @WWE. happy retirement and thank you taker, it’s been a wild ride!!🥺🖤 https://t.co/fSQPdEy0Ynआइए नजर डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो अंडरटेकर Royal Rumble 2022 में आकर कर सकते हैं।#5 WWE इस साल के हॉल ऑफ फेम के लिए अंडरटेकर के नाम की घोषणा कर सकती हैIBeast@x_Beast17_xPopular opinion: When Undertaker is inducted into the Hall of Fame, he should be the only one in his class.That's how good his career is and was.8:16 AM · Sep 26, 20201669228Popular opinion: When Undertaker is inducted into the Hall of Fame, he should be the only one in his class.That's how good his career is and was. https://t.co/vevMVn0dCqअंडरटेकर WWE के अब तक के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। 1990 में डेब्यू करने के बाद से अंडरटेकर ने WWE में एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिसे हमेशा संजोकर रखा जाएगा। अब इस महान सुपरस्टार को सम्मानित करने का समय आ गया है। WWE में बड़े पैमाने पर तीन दशक पूरे करने के बाद द अंडरटेकर ने Survivor Series 2020 में अलविदा कह दिया था। अब फैंस अंडरटेकर को हॉल ऑफ़ फ़ेम में जगह लेते देखना चाहते हैं।डैलस में होने वाला WrestleMania 38 इवेंट उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने और उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का सही जगह और मौका हो सकता है। अगले हफ्ते के Royal Rumble में अंडरटेकर इसी चीज़ के लिए दिखाई दे सकते हैं। इसी समय WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने दिग्गज सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा करना शुरू कर देता है।