WWE फैंस कई बार कुछ ज्यादा ही आशावादी हो जाते हैं, तो कभी-कभी जरूरत से ज्यादा निराशावादी, एक फैन के तौर पर हम सब यही चाहते है कि जो हम देखना चाहते है और वही हमें देखने को मिले भी। WWE से कई बार हम कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर देते हैं और वो उसका बिल्कुल उल्टा ही करते हैं। इन सब के बावजूद, हम हमारी उम्मीद नहीं छोड़ते और अगले हफ्ते के शो का इंतज़ार करते हैं।
कुछ चीजें कभी न कभी तो होनी होती ही हैं। WWE काफी समय से इंतज़ार कर रहा था कुछ चीजों में बदलाव लाने का, आइये नज़र डालते उन फैसलों पर जो WWE का भविष्य बदल सकता है।
Published 05 Jul 2016, 13:14 IST