WWE फैंस कई बार कुछ ज्यादा ही आशावादी हो जाते हैं, तो कभी-कभी जरूरत से ज्यादा निराशावादी, एक फैन के तौर पर हम सब यही चाहते है कि जो हम देखना चाहते है और वही हमें देखने को मिले भी। WWE से कई बार हम कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर देते हैं और वो उसका बिल्कुल उल्टा ही करते हैं। इन सब के बावजूद, हम हमारी उम्मीद नहीं छोड़ते और अगले हफ्ते के शो का इंतज़ार करते हैं। कुछ चीजें कभी न कभी तो होनी होती ही हैं। WWE काफी समय से इंतज़ार कर रहा था कुछ चीजों में बदलाव लाने का, आइये नज़र डालते उन फैसलों पर जो WWE का भविष्य बदल सकता है। 1- रोमन रेंस का विलन बनना रोमन रेंस का समय इस वक़्त कुछ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा। पहले कंपनी की वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण उनको सस्पेंड कर दिया गया, जिससे सब काफी हैरान हैं और ऊपर से उन्हें मजबूरन WWE लॉकर रूम में सबसे मांफी मांगनी पड़ी। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब रेंस वापस आएंगे, तब उन्हें कुछ बड़ा करना होगा, ताकि वो इसे यादगार बना सके। इसके लिए सबसे अच्छा तो यही होगा कि वो एक विलन बन जाए? WWE काफी समय से इस बेबी फेस को नीचा दिखा रही है और अब कंपनी के पास अच्छा मौका है कि उन्हें विलन बना दिया जाए, ताकि उनका करियर सही दिशा में आ सके। 2- जॉन सीना का 16वी बार चैम्पियन बनना जॉन सीना बिना किसी शक के WWE के इतिहास के सबसे बड़े एंटरटेनर है। पिछले दशक से उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है, जिसका कि बाकी सुपरस्टार सिर्फ सपना ही देख सकते हैं। हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसा भी है, जिसे यह अब तक नहीं पा पाए है और वो हैं 16वी बार WWE चैम्पियन बनना। सीना अब तक 15 बार WWE चैम्पियन रह चुके हैं और रिक फ्लेयर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, उनके नाम 16 WWE चैंपियनशिप है। WWE ने अभी तक सीना को फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने नहीं दिया है।, लेकिन यह बात तो सब जानते है कि यह एक न एक दिन तो होना ही हैं। खासकर ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए। WWE एक और प्राइमरी टाइटल को ला सकता हैं, जिससे की सीना का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हो सके। 3- ब्रे वायट का चैम्पियन बनना ब्रे वायट इस समय WWE के मॉडर्न एरा के सबसे अच्छे गिमिक में से हैं। ब्रे वायट कई बार मेन इवेंट के आस-पास रहे, लेकिन वो WWE के मेन रोस्टर में अब तक चैम्पियन नहीं बने है। ब्रे वायट के पूरे करियर में उनके नाम सिर्फ एक ही चैंपियनशिप रही हैं और वो है फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियनशिप, जोकि उन्होंने अपने भाई बो रोटुंगा के साथ जीती थी, जिन्हें हम बो डैलस के नाम से भी जानते हैं। 4- फिन बैलर का डैब्यू फिन बैलर का ट्विटर पर काफी मज़ाक उड़ रहा है। उनके मज़ाक बनने का कारण है कि पिछले कई महीनों से उनकी मेन रोस्टर में एंट्री की बात चल रही है, लेकिन अब तक यह नहीं हो पाया है। शुरुरात में तो ऐसा लग रहा था कि बैलर मेन रोस्टर में कार्ल एंडर्सन और ल्यूक गैलोज़ के लीडर बनकर आएंगे। हालांकि यह भूमिका इस समय तो एजे स्टाइल्स निभा रहे है, यह भी उम्मीद की जा रही कि उनकी दुश्मनी एजे स्टाइल्स के साथ दिखाएंगे और WWE के पास इसके लिए बहुत मौके भी आए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इन सब में जो बात सबसे अच्छी बात यह है कि फिन बैलर अपना डैब्यू तब करेंगे, जब किसी को भी इसकी उम्मीद न हो। WWE फैंस को इनके डैब्यू का काफी समय से इंतज़ार हैं और जब WWE ऐसा करेंगी, तो सब हैरान ही रह जाएंगे। 5- द डैडमैन का फेयरवेल अंडरटेकर जैसा दूसरा कोई मिलना तो नामुमकिन हैं। हालांकि हम सब यह बात जानते है कि एक अच्छी चीज को कभी न कभी तो जाना ही होता है और द डैडमैन के करियर का अंत भी आएगा ही। पहले सबक़ों यह लगता था कि द अंडरटेकर तब रिटायर हो जाएंगे, जब उनकी स्ट्रीक टूटेंगी। उनकी स्ट्रीक को टूटे हुए दो साल हो गए और अब तक ऐसा नहीं हुआ और ना जाने वो कब अलविदा कहेंगे। अंडरटेकर के जाने से निशित ही एक एरा का अंत भी हो जाएगा और यह ऐसा मौका होगा जब कोई भी फैन अपने आँसू नहीं रोक पाएगा। WWE इसे या तो इस साल करना चाहेगा या फिर अगले साल, लेकिन जब भी यह होगा, तो निश्चित ही यह ग्रैंड फेयरवेल होगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता