जॉन सीना बिना किसी शक के WWE के इतिहास के सबसे बड़े एंटरटेनर है। पिछले दशक से उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है, जिसका कि बाकी सुपरस्टार सिर्फ सपना ही देख सकते हैं। हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसा भी है, जिसे यह अब तक नहीं पा पाए है और वो हैं 16वी बार WWE चैम्पियन बनना। सीना अब तक 15 बार WWE चैम्पियन रह चुके हैं और रिक फ्लेयर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, उनके नाम 16 WWE चैंपियनशिप है। WWE ने अभी तक सीना को फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने नहीं दिया है।, लेकिन यह बात तो सब जानते है कि यह एक न एक दिन तो होना ही हैं। खासकर ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए। WWE एक और प्राइमरी टाइटल को ला सकता हैं, जिससे की सीना का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हो सके।
Edited by Staff Editor