अंडरटेकर जैसा दूसरा कोई मिलना तो नामुमकिन हैं। हालांकि हम सब यह बात जानते है कि एक अच्छी चीज को कभी न कभी तो जाना ही होता है और द डैडमैन के करियर का अंत भी आएगा ही। पहले सबक़ों यह लगता था कि द अंडरटेकर तब रिटायर हो जाएंगे, जब उनकी स्ट्रीक टूटेंगी। उनकी स्ट्रीक को टूटे हुए दो साल हो गए और अब तक ऐसा नहीं हुआ और ना जाने वो कब अलविदा कहेंगे। अंडरटेकर के जाने से निशित ही एक एरा का अंत भी हो जाएगा और यह ऐसा मौका होगा जब कोई भी फैन अपने आँसू नहीं रोक पाएगा। WWE इसे या तो इस साल करना चाहेगा या फिर अगले साल, लेकिन जब भी यह होगा, तो निश्चित ही यह ग्रैंड फेयरवेल होगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor