हैल इन ए सैल की गलतियां सुधारने के लिए सर्वाइवर सीरीज़ पर करने लायक 5 चीज़ें

काफी समय बाद हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू वापस शुरू हुई और ज्यादा उड़ान भरने के बाद ये भी जमीन पर आ गिरी। ये पे-पर-व्यू साल के टॉप 4 पे-पर-व्यू से अलग थी। हैल इन ए सैल को एक डरवाने मैच के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके लगातार प्रयोग से इसका वजूद मिट रहा है। अब WWE के सामने सर्वाइवर सीरीज आ रहा है और ये पहला अंतर-ब्रैंड PPV है। इसके अलावा बाकी दो अंतर-ब्रैंड PPV है रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया। ब्रैंड के विभाजन के बाद ये पहला अंतर-ब्रैंड PPV है और इस वजह से इसका काफी कम बिल्ड अप हुआ है। इसमें केवल एक 5-5 रैसलर्स का एलिमिनेशन मैच रखा गया एयर इसमें इंटर-ब्रैंड कोई बिल्ड अप नहीं है। जिसपर काफी सवाल उठते हैं। एक फीके साल 2015 के बाद WWE वापस अपनी पहले वाली रेटिंग हासिल करना चाहती है और इसके लिए वे स्टोरीलाइन की जगह स्टार्स से भरे मैच की ओर बढ़ रही है। क्या ये संभव है? लेकिन धीरे-धीरे बढ़ने के बदले, टोरंटो में शो को तेजी दी जा सकती है जिसमें संभावित दखल, डबल क्रॉस, ब्रैंड के बीच जम्प और शायद पुनर्मिलन देखने मिल जाये। ये रही 5 चीज़ें जिसे WWE सर्वाइवर सीरीज पर कर सकती है, ताकि वो बातें जो हैल इन ए सैल पर हो चुकी हैं वो न दोहराई जाएँ: #5 ज़िगलर सेमी जेन को पुश दें: sami-173100-1478621555-800 WWE यूनिवर्स ने लगातार सेमी जेन पर लगातार प्यार बरसाया है। उन्होंने टॉप तक आने के लिए काफी संघर्ष किया है, लेकिन फिर भी वे बड़े पे-पर-व्यू (हैल इन ए शैल, समरस्लैम का किकऑफ़ मैच) के मैच कार्ड से नदारद दिखाई देते हैं। ब्रौन स्ट्रोमन के खिलाफ खड़े रहकर उन्होंने सभी को अपनी निडरता दिखाई है। भले ही उनकी ओर कंपनी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन वे अपनी जगह स्थिर हैं। वायट फैमिली के साथ उनका फिउड हो सकता है, लेकिन अगर जेन को किसी ख़िताब के मौका न मिले तो ये WWE की ओर से गलत बात होगी। खासकर तब जब मुकाबला कनाडा में हो रहा है। इंटर-ब्रैंड दुश्मनी की ओर पहला कदम ज़िगलर ने बढ़ाया जब उन्होंने अपने ख़िताब के लिए ओपन चैलेंज दिया। लेकिन मिज़ इसके लिए मुकाबला कर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो एक महीने के भीतर ही ज़िगलर को ख़िताब गंवाना पड़ सकता है, खासकर जब शर्त उनके करियर को लेकर हो। ऊपर से स्मैकडाउन के पास सिमित रिज़र्व है, इसलिए IC का रॉ पर जाने से स्मैकडाउन लाइव को भारी नुकसान होगा। इसके उल्ट डॉल्फ ज़िगलर द्वारा सेमी जेन को पुश करने के भी काफी संभावना है। ऊपर से जेन का स्मैकडाउन लाइव में जाना भी टाला जा सकता है, क्योंकि अभी दोनों ब्रैंड आपस में भिड़े हुए हैं। #4 सभी मैचेस में सही सुपरस्टार्स को विजेता बनाना american-alpha-1478622595-800 एलैक्सा ब्लिस से लेकर सिजेरो तक। एलिमिनेशन चैम्बर जैसे भीड़ भरे मैचेस में भी ये स्टार्स अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं। खबर ही की WWE पहले नहीं चाहती थी की शार्लेट और साशा बैंक्स के मैच से हैल इन ए शैल PPV बंद किया जाये। मैच की बात करें तो दोनों रैसलर्स ने अच्छा काम किया, लेकिन दोनों में से एक स्टार को अनदेखा किया गया था। महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच के रूप में इसका भरपूर प्रमोशन किया गया था, लेकिन कुछ ख़राब निर्णयों के चलते ये मैच पे-पर-व्यू का हैडलाइन मैच नहीं बन पाया। चाहे इसके पीछे कोई भी कारण हो, दर्शकों को अंत में केवल नतीजा दिखाई देता है। सर्वाइवर सीरीज 2016 पर कंपनी को हर एक मैच को अहमियत देनी चाहिए। चाहे मैच किसी भी पोजीशन पर क्यों न हों। अगर ख़राब निर्णय और बुरी स्टोरी साशा और शार्लेट जैसे रैसलर्स के मुकाबले को फीका बना सकती है तो, 10 रैसलर्स के एलिमिनेशन मैच की नाव ये ज़रूर डूबा देगी। खासकर तब जब इस मैच का कोई बिल्ड अप नहीं है और ना ही इसमें कोई शर्त रखी गयी है (खुद के टीम सदस्यों पर हमला करने के अलावा)। इसलिए WWE को इस 5 बनाम 5 रैसलर्स के मैच को हर स्तर पर प्रमोट करना होगा। केवल कुछ रैसलर्स को प्रमोट कर के WWE 10 रैसलर्स के एलिमिनेशन मैच को टॉप पर नहीं पहुंचा सकती। दोनों शोज पर लोकप्रिय रैसलर्स की कोई कमी नहीं है और अब सभी के पास अपनी काबिलियत दिखाने का एक सुनहरा मौका है। एलैक्सा, सिजेरो और नाओमी जैसे स्टार्स को अपने किरदार में रहते हुए यहाँ पर भी मौके मिलने चाहिए। टीम से नाराज़ निया जैक्स और ब्रौन स्ट्रोमन की बुकिंग उसी अनुसार की जानी चाहिए। चार घन्टे के इस लम्बे शो पर 5 से अधिक मैच रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। इन सभी बातों पर ध्यान में रखकर मैच की बुकिंग की जानी चाहिए, ना की केवल मेन इवेंट को बढ़ावा देना चाहिए। इसी से PPV का स्तर बढ़ेगा और वो और ज्यादा रोचक बन पाएगा। #3 घरेलू दर्शकों के सामने गोल्डबर्ग/लैसनर के असर बनाए रखना vcpqpdseecgbl75fqeru-1478622246-800 WWE को टोरोंटो के दर्शकों को मैच से जोड़ना होगा। हैल इन ए शैल बोस्टन में हुआ। वहीँ पर साशा बैंक्स को शार्लेट के हाथों हार मिली। हालांकि WWE के पास ऐसे बुकिंग के उचित कारण होंगे, लेकिन घरेलू दर्शकों के सामने एक स्टार का हारना काफी बुरा होता है। उनके फेस किरदार के साथ बनी चैंपियनशिप को गंवाने की भरपाई उनका चोट खाकर स्ट्रेचर पर गिरना भी नहीं कर पाया। हफ्ते भर पहले मिनीपोलिस के टारगेट सेंटर में ब्रॉक और पॉल हेमैन उतरें और उन्हें हील प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद हमे हेमैन और लैसनर के दर्शकों के बीच बातों की लड़ाई देखने मिली। इस पिछले बड़े मैच में टोरंटो के दर्शकों का कुंया किरदार था, इसका हमे अंदाजा नहीं है। साल 1990 में भी हल्क हॉगन और द अल्टीमेट वारियर के बीच का मुकाबला दो महाबलियों के बीच की लड़ाई थी। लेकिन दोनों रैसलर्स का टोरंटो से संबंध था और दर्शकों में भी खासा उत्साह था। इसलिए मैच कामयाब बना। जहाँ तक बात दर्शकों के समर्थन की है तो हम मैच कार्ड पर कनाडाई रैसलर्स की संख्या देख ही सकते हैं। वैसे एक और रैसलर है जिका दर्शक जमकर समर्थन करेंगे और वो है ब्रॉक लैसनर। सर्वाइवर सीरीज के मैच में गोल्डबर्ग के खिलाफ लैसनर हील हैं। वहीँ गोल्डबर्ग रैसलिंग रिंग में 12 साल बाद वापसी कर रहे हैं और उनके साथ परिवार की भावनाएं जुडी हुई हैं। लैसनर कनाडा के सस्केचेवान में रहते हैं और मार्क हंट के साथ UFC 200 में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीँ दूसरी ओर गोल्डबर्ग पर गलत किक से ब्रेट हार्ट का करियर खत्म करने के आरोप लगते आएं हैं। तर्क के अनुसार यहाँ पर जीत लैसनर की होनी चाहिए क्योंकि ये गोल्डबर्ग का आखरी मुकाबला होगा और भविष्य में इस मैच के नतीजा का बड़ा असर पड़ेगा। लाइव ऑडियंस से शायद से इसे फर्क पड़े। गोल्डबर्ग काफी समय से रिंग में नहीं उतरे हैं और इस मैच के नतीजा का इससे भी असर पड़ेगा। स्ट्रीक तोड़नेवाले रैसलर जैसे ब्रॉक एक अच्छे विरोधी बनेंगे, खासकर विरोधी को आगे बढ़ाने में। गोल्डबर्ग भले ही WCW के लेजेंड हों, लेकिन उनके हाथों ब्रॉक की हार कंपनी और ब्रॉक दोनों के लिए अच्छी नहीं होगी। #2 सही इंसान को पिन करना चाहिए alexa-bliss-3-1478660861-800 अमेरिकन अल्फा से लेकर साशा बैंक्स तक सभी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनकी बुकिंग अच्छी नहीं रही है। सर्वाइवर सीरीज पर सभी को अपने-अपने मैचों में विरोधी को खुद पिन करना चाहिए। साशा बैंक्स रिंग के अंदर और रिंग के बाहर भी काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी पे-पर-व्यू का अंत जीत के साथ खत्म नहीं किया है। वे 27 दिनों से ज्यादा चैंपियन नहीं रही हैं और ये बहुत ख़राब बात है क्योंकि उन्होंने काफी हैडलाइन मैचों में हिस्सा लिया है। हाल ही में हैल इन ए शैल पर शार्लेट के खिलाफ उनका मुकाबला औंधे मुंह गिरा और साप्ताहिक शो पर मौजूद दर्शकों के सामने एडी ग्युरेरो को श्रद्धांजलि देकर उनका कुछ फायदा नहीं होगा। इस समय अगर साशा बैंक्स को बेल्ट से ज्यादा किसी चीज़ की ज़रूरत है तो वो है अपने आप को विमेंस डिवीज़न की 'बॉस' साबित करना। इसलिए यहाँ पर साशा बैंक्स का पिन कर के जीतना उनके लिए अच्छा होगा। हालांकि सर्वाइवर सीरीज पर बैली, एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला भी चमक सकती हैं लेकिन यहाँ और जीत की सख्त जरूरत साशा बैंक्स को है। इससे वे डिवीज़न में अपने पैर पक्के से जमा पाएंगी। स्मैकडाउन का टैलेंट सिमित है और इसलिए ये बात पक्की है कि उनके ओर से पिन अमेरिकन अल्फा ही करेंगे। लेकिन अगर जीत रॉ की हुई तो उन्हें द न्यू डे के साथ जाना चाहिए। जैसे-जैसे न्यू डे रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक पहुँच रही है, वैसे-वैसे ही उनके साफ़ तौर से मैच जीतने की संख्या में भी भारी कमी आई है। जल्दी ही रॉ टैग टीम डिवीज़न का ख़िताब किसी और के हाथों में जानेवाला है, शायद एंडरसन और गैलोज़। लेकिन जाने से पहले द न्यू डे को चैंपियन के तौर पर दर्शकों के सामने कुछ अद्भुत कर के जाना चाहिए। #1 मैचों में दखल: hhh-1478622951-800 सर्वाइवर सीरीज पर होनेवाले 5 ऑन 5 मैच में कोई स्टोरीलाइन नहीं है, ऐसे में यहाँ पर दूसरे रैसलर्स का दखल देना कोई बुरा आईडिया नहीं है। लेकिन यहाँ और ट्रिपल एच द्वारा दखल देना सही आईडिया नहीं है क्योंकि ये मुकाबला टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच का है। और जिस तरह से ट्रिपल एच ने रॉ के एक एपिसोड का अंत किया था, उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि इस मैच में ट्रिपल एच रॉ की मदद करना चाहेंगे। उनकी वापसी का इंतज़ार हमें हैल इन ए शैल पर था, लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर उस गलती को सुधारने की कोई ज़रूरत नहीं है। एक तरीका ये है कि ट्रिपल एच केविन ओवन्स से नाराज़ होकर उनपर टर्न करें। लेकिन इसके लिए भी कोई जगह नहीं है क्योंकि भविष्य में ओवन्स और जेरिको के बीच फिउड होना तय हुआ है। सर्वाइवर सीरीज के पहले अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव पर लौटने वाले हैं। ये दर्शकों को अपनी ओर खींचने का तरीका है क्योंकि डेडमैन ने साल 1990 के सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू किया था। उनकी मौजूदगी रैसलमेनिया 33 की ओर भी कदम बढ़ाएगी। वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच भी फिउड देखा जा सकता है क्योंकि रैंडी ऑर्टन केन के खिलाफ होकर वायट फैमिली से जुड़ चुके हैं। आखरी बार जब वायट एक पार्ट टाइमर से भिड़े थे तब उनका क्या हाल हुआ था, हम सब जानते हैं। (ब्रॉक लैसनर) इसलिए एक बार और उन्हें एक पार्ट टाइमर के लिए बलि चढ़ाना अच्छा विचार नहीं है। वहीँ अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार की मदद से स्मैकडाउन टीम का जीतना अच्छा विचार नहीं होगा। ये सुपरस्टार पॉवर को बर्बाद करना होगा और इस तरह की बुकिंग से काफी अपेक्षएं बढ़ सकती हैं। वैसे शेन मैकमैहन पर (जिन्हें रैसलमेनिया 32 पर अंडरटेकर से सम्मान मिल चुका है) ब्रॉक लैसनर का F5 नया होगा। वहीँ अंडरटेकर का गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत में दखल देना भी संभव है। इससे गोल्डबर्ग मैच जीत जाएंगे, साफ़ तौर से ना सही लेकिन इसके बाद रिटायर होने से पहले वे कुछ अच्छे मुकाबलों में भाग ले सकेंगे। रैसलमेनिया अब केवल छह महीने दूर है और इसलिए टेकर की वापसी पर भी जोर देने की ज़रूरत है। इसलिए लैसनर के खिलाफ फिउड के अलावा भी टेकर का पार्ट टाइम मौजूदगी नीले ब्रैंड पर असर करेगी।