हैल इन ए सैल की गलतियां सुधारने के लिए सर्वाइवर सीरीज़ पर करने लायक 5 चीज़ें

#4 सभी मैचेस में सही सुपरस्टार्स को विजेता बनाना
Ad
american-alpha-1478622595-800

एलैक्सा ब्लिस से लेकर सिजेरो तक। एलिमिनेशन चैम्बर जैसे भीड़ भरे मैचेस में भी ये स्टार्स अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं। खबर ही की WWE पहले नहीं चाहती थी की शार्लेट और साशा बैंक्स के मैच से हैल इन ए शैल PPV बंद किया जाये। मैच की बात करें तो दोनों रैसलर्स ने अच्छा काम किया, लेकिन दोनों में से एक स्टार को अनदेखा किया गया था। महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच के रूप में इसका भरपूर प्रमोशन किया गया था, लेकिन कुछ ख़राब निर्णयों के चलते ये मैच पे-पर-व्यू का हैडलाइन मैच नहीं बन पाया। चाहे इसके पीछे कोई भी कारण हो, दर्शकों को अंत में केवल नतीजा दिखाई देता है। सर्वाइवर सीरीज 2016 पर कंपनी को हर एक मैच को अहमियत देनी चाहिए। चाहे मैच किसी भी पोजीशन पर क्यों न हों। अगर ख़राब निर्णय और बुरी स्टोरी साशा और शार्लेट जैसे रैसलर्स के मुकाबले को फीका बना सकती है तो, 10 रैसलर्स के एलिमिनेशन मैच की नाव ये ज़रूर डूबा देगी। खासकर तब जब इस मैच का कोई बिल्ड अप नहीं है और ना ही इसमें कोई शर्त रखी गयी है (खुद के टीम सदस्यों पर हमला करने के अलावा)। इसलिए WWE को इस 5 बनाम 5 रैसलर्स के मैच को हर स्तर पर प्रमोट करना होगा। केवल कुछ रैसलर्स को प्रमोट कर के WWE 10 रैसलर्स के एलिमिनेशन मैच को टॉप पर नहीं पहुंचा सकती। दोनों शोज पर लोकप्रिय रैसलर्स की कोई कमी नहीं है और अब सभी के पास अपनी काबिलियत दिखाने का एक सुनहरा मौका है। एलैक्सा, सिजेरो और नाओमी जैसे स्टार्स को अपने किरदार में रहते हुए यहाँ पर भी मौके मिलने चाहिए। टीम से नाराज़ निया जैक्स और ब्रौन स्ट्रोमन की बुकिंग उसी अनुसार की जानी चाहिए। चार घन्टे के इस लम्बे शो पर 5 से अधिक मैच रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। इन सभी बातों पर ध्यान में रखकर मैच की बुकिंग की जानी चाहिए, ना की केवल मेन इवेंट को बढ़ावा देना चाहिए। इसी से PPV का स्तर बढ़ेगा और वो और ज्यादा रोचक बन पाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications