हैल इन ए सैल की गलतियां सुधारने के लिए सर्वाइवर सीरीज़ पर करने लायक 5 चीज़ें

#3 घरेलू दर्शकों के सामने गोल्डबर्ग/लैसनर के असर बनाए रखना
vcpqpdseecgbl75fqeru-1478622246-800

WWE को टोरोंटो के दर्शकों को मैच से जोड़ना होगा। हैल इन ए शैल बोस्टन में हुआ। वहीँ पर साशा बैंक्स को शार्लेट के हाथों हार मिली। हालांकि WWE के पास ऐसे बुकिंग के उचित कारण होंगे, लेकिन घरेलू दर्शकों के सामने एक स्टार का हारना काफी बुरा होता है। उनके फेस किरदार के साथ बनी चैंपियनशिप को गंवाने की भरपाई उनका चोट खाकर स्ट्रेचर पर गिरना भी नहीं कर पाया। हफ्ते भर पहले मिनीपोलिस के टारगेट सेंटर में ब्रॉक और पॉल हेमैन उतरें और उन्हें हील प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद हमे हेमैन और लैसनर के दर्शकों के बीच बातों की लड़ाई देखने मिली। इस पिछले बड़े मैच में टोरंटो के दर्शकों का कुंया किरदार था, इसका हमे अंदाजा नहीं है। साल 1990 में भी हल्क हॉगन और द अल्टीमेट वारियर के बीच का मुकाबला दो महाबलियों के बीच की लड़ाई थी। लेकिन दोनों रैसलर्स का टोरंटो से संबंध था और दर्शकों में भी खासा उत्साह था। इसलिए मैच कामयाब बना। जहाँ तक बात दर्शकों के समर्थन की है तो हम मैच कार्ड पर कनाडाई रैसलर्स की संख्या देख ही सकते हैं। वैसे एक और रैसलर है जिका दर्शक जमकर समर्थन करेंगे और वो है ब्रॉक लैसनर। सर्वाइवर सीरीज के मैच में गोल्डबर्ग के खिलाफ लैसनर हील हैं। वहीँ गोल्डबर्ग रैसलिंग रिंग में 12 साल बाद वापसी कर रहे हैं और उनके साथ परिवार की भावनाएं जुडी हुई हैं। लैसनर कनाडा के सस्केचेवान में रहते हैं और मार्क हंट के साथ UFC 200 में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीँ दूसरी ओर गोल्डबर्ग पर गलत किक से ब्रेट हार्ट का करियर खत्म करने के आरोप लगते आएं हैं। तर्क के अनुसार यहाँ पर जीत लैसनर की होनी चाहिए क्योंकि ये गोल्डबर्ग का आखरी मुकाबला होगा और भविष्य में इस मैच के नतीजा का बड़ा असर पड़ेगा। लाइव ऑडियंस से शायद से इसे फर्क पड़े। गोल्डबर्ग काफी समय से रिंग में नहीं उतरे हैं और इस मैच के नतीजा का इससे भी असर पड़ेगा। स्ट्रीक तोड़नेवाले रैसलर जैसे ब्रॉक एक अच्छे विरोधी बनेंगे, खासकर विरोधी को आगे बढ़ाने में। गोल्डबर्ग भले ही WCW के लेजेंड हों, लेकिन उनके हाथों ब्रॉक की हार कंपनी और ब्रॉक दोनों के लिए अच्छी नहीं होगी।

App download animated image Get the free App now