अमेरिकन अल्फा से लेकर साशा बैंक्स तक सभी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनकी बुकिंग अच्छी नहीं रही है। सर्वाइवर सीरीज पर सभी को अपने-अपने मैचों में विरोधी को खुद पिन करना चाहिए। साशा बैंक्स रिंग के अंदर और रिंग के बाहर भी काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी पे-पर-व्यू का अंत जीत के साथ खत्म नहीं किया है। वे 27 दिनों से ज्यादा चैंपियन नहीं रही हैं और ये बहुत ख़राब बात है क्योंकि उन्होंने काफी हैडलाइन मैचों में हिस्सा लिया है। हाल ही में हैल इन ए शैल पर शार्लेट के खिलाफ उनका मुकाबला औंधे मुंह गिरा और साप्ताहिक शो पर मौजूद दर्शकों के सामने एडी ग्युरेरो को श्रद्धांजलि देकर उनका कुछ फायदा नहीं होगा। इस समय अगर साशा बैंक्स को बेल्ट से ज्यादा किसी चीज़ की ज़रूरत है तो वो है अपने आप को विमेंस डिवीज़न की 'बॉस' साबित करना। इसलिए यहाँ पर साशा बैंक्स का पिन कर के जीतना उनके लिए अच्छा होगा। हालांकि सर्वाइवर सीरीज पर बैली, एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला भी चमक सकती हैं लेकिन यहाँ और जीत की सख्त जरूरत साशा बैंक्स को है। इससे वे डिवीज़न में अपने पैर पक्के से जमा पाएंगी। स्मैकडाउन का टैलेंट सिमित है और इसलिए ये बात पक्की है कि उनके ओर से पिन अमेरिकन अल्फा ही करेंगे। लेकिन अगर जीत रॉ की हुई तो उन्हें द न्यू डे के साथ जाना चाहिए। जैसे-जैसे न्यू डे रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक पहुँच रही है, वैसे-वैसे ही उनके साफ़ तौर से मैच जीतने की संख्या में भी भारी कमी आई है। जल्दी ही रॉ टैग टीम डिवीज़न का ख़िताब किसी और के हाथों में जानेवाला है, शायद एंडरसन और गैलोज़। लेकिन जाने से पहले द न्यू डे को चैंपियन के तौर पर दर्शकों के सामने कुछ अद्भुत कर के जाना चाहिए।