सर्वाइवर सीरीज पर होनेवाले 5 ऑन 5 मैच में कोई स्टोरीलाइन नहीं है, ऐसे में यहाँ पर दूसरे रैसलर्स का दखल देना कोई बुरा आईडिया नहीं है। लेकिन यहाँ और ट्रिपल एच द्वारा दखल देना सही आईडिया नहीं है क्योंकि ये मुकाबला टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच का है। और जिस तरह से ट्रिपल एच ने रॉ के एक एपिसोड का अंत किया था, उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि इस मैच में ट्रिपल एच रॉ की मदद करना चाहेंगे। उनकी वापसी का इंतज़ार हमें हैल इन ए शैल पर था, लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर उस गलती को सुधारने की कोई ज़रूरत नहीं है। एक तरीका ये है कि ट्रिपल एच केविन ओवन्स से नाराज़ होकर उनपर टर्न करें। लेकिन इसके लिए भी कोई जगह नहीं है क्योंकि भविष्य में ओवन्स और जेरिको के बीच फिउड होना तय हुआ है। सर्वाइवर सीरीज के पहले अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव पर लौटने वाले हैं। ये दर्शकों को अपनी ओर खींचने का तरीका है क्योंकि डेडमैन ने साल 1990 के सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू किया था। उनकी मौजूदगी रैसलमेनिया 33 की ओर भी कदम बढ़ाएगी। वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच भी फिउड देखा जा सकता है क्योंकि रैंडी ऑर्टन केन के खिलाफ होकर वायट फैमिली से जुड़ चुके हैं। आखरी बार जब वायट एक पार्ट टाइमर से भिड़े थे तब उनका क्या हाल हुआ था, हम सब जानते हैं। (ब्रॉक लैसनर) इसलिए एक बार और उन्हें एक पार्ट टाइमर के लिए बलि चढ़ाना अच्छा विचार नहीं है। वहीँ अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार की मदद से स्मैकडाउन टीम का जीतना अच्छा विचार नहीं होगा। ये सुपरस्टार पॉवर को बर्बाद करना होगा और इस तरह की बुकिंग से काफी अपेक्षएं बढ़ सकती हैं। वैसे शेन मैकमैहन पर (जिन्हें रैसलमेनिया 32 पर अंडरटेकर से सम्मान मिल चुका है) ब्रॉक लैसनर का F5 नया होगा। वहीँ अंडरटेकर का गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत में दखल देना भी संभव है। इससे गोल्डबर्ग मैच जीत जाएंगे, साफ़ तौर से ना सही लेकिन इसके बाद रिटायर होने से पहले वे कुछ अच्छे मुकाबलों में भाग ले सकेंगे। रैसलमेनिया अब केवल छह महीने दूर है और इसलिए टेकर की वापसी पर भी जोर देने की ज़रूरत है। इसलिए लैसनर के खिलाफ फिउड के अलावा भी टेकर का पार्ट टाइम मौजूदगी नीले ब्रैंड पर असर करेगी।