#1 रेंस का शानदार लुक
WWE यूनिवर्स इस बात को खारिज नहीं कर सकता कि रोमन रेंस के पास एक 'टॉप रैसलर' बनने वाली शकल है। ये ना केवल उनके काले बालों, काले कपड़ों और हील वाले व्यव्हार से पता लगता है बल्कि उनके कद, गति और काबिलियत से भी पता लगता है। साथ ही ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी में WWE के उनसे मिलती-जुलती लुक्स वाला कोई रैसलर चाहिए और रेंस वो शख्स हैं। WWE यूनिवर्स के पास रेंस से नफरत करने के ज़्यादा कारण नहीं हैं और फैंस को भविष्य में रेंस के सबसे ऊपर होने की असलियत को स्वीकार करना ही होगा। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor