सुपरस्टार शेक-अप के कारण कई रैसलर्स ने अपने ब्रैंड्स बदले, और इसी क्रम में ACL इंजरी से उबरकर वापसी करते हुए कैस को 8 महीने बाद हमने स्मैकडाउन पर देखा। उन्होंने वापसी करते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए जिसके आधार पर उन्होंने स्मैकडाउन के मेन इवेंट में नाकामुरा के अटैक्स से जूझते स्टाइल्स की मदद करने आए ब्रायन पर एक बिग बूट से अटैक कर दिया। इस आर्टिकल में हम इनके बीच फिउड की 5 सम्भवनाओं पर एक नज़र डालते हैं:
मिज़ का दखल
इनके बीच की लड़ाई 2010 से शुरू होती है जब ब्रायन NXT के पहले सीज़न में नए थे और मिज़ उनके मेंटर। उस समय वो ब्रायन के विरुद्ध रहते थे, और उन्हें नहीं लगता था कि ब्रायन कभी भी WWE का हिस्सा बनेंगे। 2 साल पहले उनके बीच एक ज़बरदस्त सेगमेंट हुआ जहां टॉकिंग स्मैक पर रैने यंग के साथ बातचीत करते समय मिज़ ने ब्रायन को कुछ शब्द कहे और ब्रायन वहां से चले गए। अब मिज़ स्मैकडाउन पर हैं और ब्रायन कम्पीट कर सकते हैं तो इनके बीच लड़ाई कभी भी शुरू हो सकती है। क्या हो अगर इस प्रक्रिया में वो बिग कैस की मदद करें और ब्रायन पर वार?
बिग कैस के ज़बरदस्त प्रोमोज़
2017 में उनके बिग शो और एन्जो अमोरे के साथ मैचेज़ भले ही उतने अच्छे ना रहे हो पर उससे जुड़ा बिल्ड-अप काफी अच्छा था। उसकी वजह थी माइक पर बिग कैस के प्रोमोज। उन्होंने जून 2017 में एन्जो अमोरे के साथ ब्रेक अप वाले रॉ के मेन इवेंट पर जो हील प्रोमो कट किया और अगस्त 2017 में समरस्लैम से पहले का उनका प्रोमो भी काफी अच्छा था। एन्जो अमोरे के साथ उनका ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम पर बिग शो के साथ हुए मैचेज़ इसकी अपेक्षा कम रोमांचक थे।
डेनियल ब्रायन की सेफ रैसलिंग स्टाइल
अपनी वापसी के समय से ब्रायन के 3 मैचेज़ हुए हैं, जिनमें सैमी जेन तथा कैविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और रूसेव डे के साथ मैचेज़ शामिल हैं। उन्होंने अपने एक पुराने बयान में ये कहा था कि अगर वो वापसी करते हैं तो उनकी रैसलिंग स्टाइल काफी सेफ होगी, जिसका मतलब है यस किक्स, यस लॉक और रनिंग नी। यानि हम आनेवाले समय में हेडबट्स नहीं देखेंगे।
बिग कैस लंबे समय तक हील रहेंगे
सुपरस्टार शेक-अप के कारण जिंदर महल, डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन, कैविन ओवंस और सैमी जेन रॉ गए, तो स्मैकडाउन पर हील रैसलर्स की कमी होने लगी। उस समय बिग कैस, मिज़, समोआ जो और अल्मास रोस्टर का हिस्सा बन गए। अब इसे WWE का कैस पर विश्वास ही कहेंगे कि उन्होंने एक रॉ के हील को स्मैकडाउन पर वापसी करते ही अपने बेस्ट रैसलर डेनियल ब्रायन से लड़वाने वाली स्टोरीलाइन बना दी। इसकी वजह से हम कैस को एक लंबे समय तक हील बने देख सकते हैं।
डेनियल ब्रायन को स्पष्ट जीत मिले
डैनियल ब्रायन को एक इतनी जबरदस्त रिटर्न देने के बाद कंपनी उन्हें मैच तो नहीं हारने देगी। बिग कैस ने वापसी करते ही कंपनी के सबसे बड़े रैसलर से लड़ाई की है, और ये एक बड़ी बात है। वो 7 फुट लंबे हैं। अब अगर वो इस समय नहीं जीतते तो उनका कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए इस फाइट में ब्रायन को ही जीत मिलेगी। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला