बिग कैस के ज़बरदस्त प्रोमोज़
2017 में उनके बिग शो और एन्जो अमोरे के साथ मैचेज़ भले ही उतने अच्छे ना रहे हो पर उससे जुड़ा बिल्ड-अप काफी अच्छा था। उसकी वजह थी माइक पर बिग कैस के प्रोमोज। उन्होंने जून 2017 में एन्जो अमोरे के साथ ब्रेक अप वाले रॉ के मेन इवेंट पर जो हील प्रोमो कट किया और अगस्त 2017 में समरस्लैम से पहले का उनका प्रोमो भी काफी अच्छा था। एन्जो अमोरे के साथ उनका ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम पर बिग शो के साथ हुए मैचेज़ इसकी अपेक्षा कम रोमांचक थे।
Edited by Staff Editor