#4 एक बड़ा हील टर्न
भारतीय दर्शकों को किंग ऑफ किंग्स बेहद पसंद हैं। सभी उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उन्होंने हंटर को रिंग में उतरने के लिए मना लिया। ट्रिपल एच को भारतीय फैंस से नेगेटिव रिएक्शन नहीं मिलने वाला।
रैसलिंग को लेकर ट्रिपल एच का दिमाग काफी तेज चलता है और मैच के दौरान वो कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर करेंगे जिससे दर्शक उनकी जगह जिंदर महल को चीयर करने लगे। यहां पर उनका हील टर्न हो सकता है।
अच्छा रैसलर होने के साथ साथ ट्रिपल एच को खेल की काफी समझ है। वो मैच को इस तरह से रचेंगे की शुरू से ही दर्शक लोकल हीरो का समर्थन करें और विदेशी दिग्गज को बू करें।
Published 30 Nov 2017, 14:12 IST