#4 बेहतरीन इन-रिंग क्वॉलिटी के मैचों को बुक करना
विंस मैकमैहन की देखरेख में WWE को ऐसे कंपनी के रूप में विज्ञापित किया जाता रहा है जो लोगों का मनोरंजन करती है और उसकी पृष्ठभूमि रैसलिंग है। शिंस्के नाकामुरा के NXT और मेन रोस्टर में डेब्यू के बीच काफी अंतर है और यह साबित करता है कि विंस मैकमैहन कितने भटके हुए हैं। ट्रिपल एच हमेशा से ही दुनिया भर में WWE को फ़ैलाने के बारे में बात की है।
आजकल के फैन्स रैसलिंग देखना पसंद करते हैं और मैचों की गुणवत्ता के आधार पर उस शो पर अपनी राय देते हैं और इसीलिए कई सुपरस्टार्स WWE जैसे बड़े मंच पर अपना नाम बना पा रहे हैं। अगर जॉनी गर्गानो को सीधे मेन रोस्टर में भेज दिया जाता, तो वह एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के साथ 5-स्टार क्लासिक मैच नहीं दे पाते।
NXT हमेशा से ही अपने इन-रिंग मैचों की क्वॉलिटी की वजह से जाना जाता रहा है और हंटर अपनी यह खासियत मेन रोस्टर में ला सकते हैं। मैकमैहन के XFL को वापस लाने के ऐलान के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE के CEO ट्रिपल एच कंपनी में कुछ बड़े बदलाव करने जा रहे हैं। सुपरस्टारों के शानदार प्रदर्शन से वह कंपनी में अपनी धाक जमा सकेंगे और शायद इससे WWE अपने पुराने मनोरंजन स्टाइल से निकलकर कुछ अलग और हटके करने का प्रयास करेंगी।