#2 टॉप सुपरस्टार्स को हील बनाना
रिंग में लचीलापन, बेहतरीन प्रोमो देने की क्षमता और अपने चरित्र में परिवर्तन करने का कौशल, वे तत्व हैं जो 2018 में एक सुपरस्टार बनाते हैं। विंस मैकमैहन की बॉडी-बिल्डिंग फंतासी भविष्य में काम नहीं करेगी। ट्रिपल एच के युग निश्चित रूप से कंपनी के चेहरे के संबंध में बहुत सारी अवधारणाओं को बदला जा सकता है।
WWE के रोस्टर को देखते हुए लगता है कि भविष्य में कंपनी के टॉप स्टार के संदर्भ में कई सनसनीखेज बदलाव किए जा सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रोमन रेंस एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं लेकिन उन्हें भी एक वैध कहानी की जरुरत है।
रेंस को हील बनाना WWE के लिए फायदे का सौदा होगा। ट्रिपल एच के युग में विभिन्न सुपरस्टारों को उनके चरित्र में परिवर्तन करते हुए देखा जा सकता है। रोमन रेंस हील बनकर एक दानव की तरह दिखेंगे और यह उन्हें रोस्टर का सबसे मार्केटैबल सुपरस्टार बनाएगा। यह काम जोखिम भरा है लेकिन इसके फायदे भी कई सारे है।