#1 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर सकता है विमेंस डिवीज़न
WWE ने अपने विमेंस डिवीजन को नई ऊंचाइयों को पहुंचाने का बेहतरीन काम किया है और इसका ज्यादातर श्रेय स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को जाता है। यह डिवीजन लगातर इतिहास बना रही है और लगातार हर हफ्ते के कार्ड में बेहतरीन मैच प्रर्दशित कर रही है। 'द गेम' आगे बढ़ाने और बिजनेस को बदलने की जरूरत को समझते हैं।
क्रियेटिव और बिजनेस दृष्टिकोण से ,WWE की महिलाएं आज नहीं कल रैसलमेनिया को हैडलाइन जरूर करेंगी और इससे उन्हें वह सम्मान मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं। साशा बैंक्स और बेली के बीच के Takeover मैच ने उस शो को हैडलाइन किया था और हमें उस रात विमेंस डिवीजन का सबसे बेहतरीन मैच देखने को मिला।
विंस मैकमैहन के युग में विमेंस रैसलर्स डिवाज़ की तरह बुक किया जाता था। लेकिन अब विमेंस रैसलर्स को मैंस रैसलर्स के बराबर का दर्जा दिया जाता है। WWE लगातार अपने प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ इतिहास बना रही है और ऐसा लगता है कि हंटर इस बिजनेस को पूरी तरह से बदलने की ओर बढ़ रहे हैं। विमेंस डिवीजन का रैसलमेनिया हैडलाइन करना, WWE को मालामाल कर सकती हैं।
लेखक - आबिद ख़ान , अनुवादक - संजय दत्ता