रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अबतक अपने करियर का बेबीफेस के तौर पर शानदार प्रोमो दिया। स्ट्रोमैन ने अपने मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर लगभग 10 साल के बच्चे निकोलस को चुनकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार वो बच्चा WWE रेफरी जॉन कोन के बच्चे हैं। यह वो ही रेफरी थे, जोकि रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में नजर आए थे। जॉन कोन हर हफ्ते WWE टीवी पर नजर आते हैं। आइए नजर डालते हैं WWE के सबसे युवा चैंपियन के पिता के बारे में 5 बातें जो सबको जाननी चाहिए:
# जॉन कोन पहले भी कई बार द बार के मैच में रेफरी की भूमिका में नजर आ चुके हैं
शेमस और सिजेरो ने साल 2017 में टॉक इस जैरिको में यह बात बताई थी कि रैसलर्स अपने मैचों के लिए लगातार एक रेफरी के साथ काम करना पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह है कि रेफरी जल्द ही सुपरस्टार के मूव सेट, उनकी टाइमिंग के आदि हो जाते हैं और इससे तालमेल करने में भी आसानी हो जाती है। फैंस ने अगर ध्यान दिया हो तो शेमस और सिजेरो के मैच के लगभग हर मैच में एक ही रेफरी नजर आते हैं। जैसे रिक फ्लेयर के ज्यादातर मैचों में चार्ल्स रॉबिनसन रेफरी की भूमिका में नजर आते हैं। यहां तक कि द बार, कोन के नॉन रैसलिंग प्रोजेक्ट में भी शामिल हो चुके हैं।
# कैंसस सिटी में मशहूर पेस्ट्री बनाने के लिए जाने जाते हैं
जॉन कोन जब रिंग में रेफरी की भूमिका में नहीं होते हैं, तो वो अपनी पत्नी और सिस्टर इन लॉ के साथ कैंसस सिटी में डॉनट किंग के को ऑनर हैं। कोन को बैकस्टेज डॉनट किंग के नाम से भी बुलाया जाता है। यहां तक कि उनके स्टोर में कई बड़े WWE सुपरस्टार्स जा चुके हैं। साल 2016 में WWE ने WWE Chubby Bunny Challenge की शूटिंग इसी जगह की थी, जिसमें हीथ स्लेटर, रैने यंग, द एसेंशन और सिजेरो उस स्टोर में थे।
# रेफरी के अलावा एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं हाथ
हाल ही में WWE फैंस को ऑनलाइन कई वीडियो मिली, जिसमें सुपरस्टार्स खुद को सफर के समय एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं। इस बीच उन्होंने लेट 1970 और 1980 के शुरूआत के स्टार्स की एक्टिंग की। जॉन कोन ने चिप हैन्डर्सन का किरदार निभाया और अपने बालों में विग लगाई और साथ ही में मूछ भी लगाई। यह वीडियो काफी हिट हुई थी और कोन की भी तारीफ हुई।
# रैसलिंग लैजेंड के साथ उनका रिश्ता
रेफरी के प्रोफेशन में आने से पहले वो एक फैन थे और रैसलिंग में आना चाहते थे। 16 साल की उम्र में उन्हें रैसलिंग के लिए मना कर दिया गया था। इसके बाद वो हार्ले रेस रैसलिंग अकादमी से जुड गए। उस समय कैंसस सिटी में कैंप लगा था, जहां कोन को बिग विटो और स्कोटी टू हॉटी के मैच में रेफरी बनने के लिए बुलाया गया था। कोन WWE में साल 2006 से रेफरी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
# पहले भी चर्चा में रह चुके हैं
निकोलस जब से चैंपियन बने हैं, उसके बाद से ही कोन का नाम गूगल में काफी सर्च हुआ है, लेकिन यह पहला मौका नहीं था जब वो चर्चा में आए हो।
पिछले साल बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें रिंग टूट गई थी और उसमें भी कोन ही रेफरी की भूमिका में थे। उस मैच के बाद भी कोन काफी चर्चा में आ गए थे।