रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अबतक अपने करियर का बेबीफेस के तौर पर शानदार प्रोमो दिया। स्ट्रोमैन ने अपने मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर लगभग 10 साल के बच्चे निकोलस को चुनकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार वो बच्चा WWE रेफरी जॉन कोन के बच्चे हैं। यह वो ही रेफरी थे, जोकि रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में नजर आए थे।
जॉन कोन हर हफ्ते WWE टीवी पर नजर आते हैं। आइए नजर डालते हैं WWE के सबसे युवा चैंपियन के पिता के बारे में 5 बातें जो सबको जाननी चाहिए:
# जॉन कोन पहले भी कई बार द बार के मैच में रेफरी की भूमिका में नजर आ चुके हैं
1 / 5
NEXT
Published 10 Apr 2018, 15:13 IST