# रेफरी के अलावा एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं हाथ
हाल ही में WWE फैंस को ऑनलाइन कई वीडियो मिली, जिसमें सुपरस्टार्स खुद को सफर के समय एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं। इस बीच उन्होंने लेट 1970 और 1980 के शुरूआत के स्टार्स की एक्टिंग की। जॉन कोन ने चिप हैन्डर्सन का किरदार निभाया और अपने बालों में विग लगाई और साथ ही में मूछ भी लगाई। यह वीडियो काफी हिट हुई थी और कोन की भी तारीफ हुई।
Edited by Staff Editor