#4 डीमन रूप में पहला मैच NXT TakeOver: R Evolution में द असेनशन के खिलाफ लड़ा
फिन बैलर ने डेब्यू करते समय ही इस किरदार को सबके बीच साझा नहीं किया था। रेसलिंग जगत में इनका काफी बड़ा नाम है लेकिन इन्हें इस किरदार की जरूरत NXT TakeOver: R Evolution में तब पड़ी जब हैडो इटामी और ये द असेनशन के खिलाफ एक लड़ाई का हिस्सा थे।
इस मैच के दौरान दुनिया को उनके डीमन किरदार से मिलने का मौका मिला जो काफी हैरान करने वाला था लेकिन फैंस उनके इस किरदार को देखकर काफी खुश थे। रेसलिंग जगत में अगर कोई ऐसा किरदार है जो लगभग अपने मैच नहीं हारा है तो वो ये किरदार है जो एक अच्छी बात है।
Edited by Amit Shukla