#3 WWE में जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, और एजे स्टाइल्स को हरा चुके हैं
Ad
Ad
बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर रह चुके फिन बैलर ने ना सिर्फ अपने ग्रुप के मेंबर्स को हराया हुआ है बल्कि इन्होंने रेसलिंग में एक बड़ा नाम माने जाने वाले रेसलर्स को भी चित किया हुआ है। जॉन सीना एक ऐसा ही बड़ा नाम हैं जिन्हें फिन बैलर हरा चुके हैं। वहीं सैथ रॉलिंस को उन्होंने नयी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए SummerSlam में हुए मैच में हराया था।
इस समय रोमन रेंस भले ही ट्राइबल चीफ हों लेकिन नयी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे फेटल फोर वे मैच को जीतने के बाद जब उनका मुकाबला फिन बैलर से हुआ था तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रिंग में ये एजे स्टाइल्स को भी चित कर चुके हैं जो इनके हुनर के बारे में काफी कुछ बताता है।
Edited by Amit Shukla